
भारतीय युवा सीमर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गाबा में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कंगारू बल्लेबाजों को हैरत में डालते हुए पांच विकेट चटकाए. यह सही है कि ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी दूसरी पारी में 294 रन बनाने में सफल रही और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर भारत के सामने जीत के लिए 328 का ठीक-ठाक लक्ष्य रखने में सफल रही, लेकिन यह भी सच है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई और मजबूत शिकंजा नहीं कस सके, तो उसकी बड़ी वजह बने मोहम्मद सिराज और शारदूल ठाकुर (Shardul Thakur). मुख्य योगदान सिराज का रहा, जिन्होंने कंगारू मिड्ल ऑर्डर को हत्थे से उखाड़ दिया.
Lost his father during the tour..
— ComradeFromKerala (@ComradeMallu) January 18, 2021
Got racially abused by some idiotic Australian fans...
Was not even considered in the playing 11 at the start of the series...
Fighting against all these, he picked up 5 wickets at Gabba.
Mohammed Siraj, take a bow #mohammedsiraj #AUSvsIND pic.twitter.com/mtoMmj4duE
सिराज ने शुरुआत बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लबुशेन का विकेट चटकाकर किया, जिन्हें रोहित शर्मा ने स्लिप में लपका. इसके बाद सिराज ने दो विकेट और नियमित अंतराल पर चटकाए. मैथ्यू वेड को तो सिराज ने खाता भी नहीं खोलने दिया, तो ग्रीन भी स्लिप में रोहित के हाथों लपके गए.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाए मोहम्मद सिराज, दिग्गजों के साथ फैंस ने भी सराहा
इसके बाद आखिर में सिराज ने मिचेल स्टॉर्क और फिर हेजलवुड के रूप में आखिरी विकेट लेकर अपने तीसरे ही टेस्ट में पंजा जड़ने के साथ ही हाल ही में किए गए पड़े त्याग को भी फलीभूत किया. आप जानते ही हैं कि दौरे की शुरुआत में सिराज के पिता का निधन हो गया था, लेकिन उन्होंने वापस भारत न लौटकर ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला करते हुए अब अपने निर्णय को दो सौ फीसदी सही साबित किया.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं