AUS vs IND 4th Test: ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान 'स्टार वॉर्स' के किरदारों के वेशभूषा में नज़र आए दर्शक
आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान दर्शकों को स्टार वॉर्स के किरदारों के कपड़े पहने देखा गया. कई दर्शक 'स्टार वॉर्स' के किरदारों के वेशभूषा (Star Wars Characters) में नजर आए. आईसीसी ने भी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जो खूब वायरल हो रहा है
- Written by Vishal Kumar
- Updated: January 17, 2021 09:58 AM IST

AUS vs IND 4th Test: ब्रिसबेन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की वजह से जल्द खत्म हो गया था लेकिन दूसरे दिन क्रिकेट फैन्स स्टेडियम में एक अलग अंदाज में नजर आए. आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान दर्शकों को स्टार वॉर्स के किरदारों के कपड़े पहने देखा गया. कई दर्शक 'स्टार वॉर्स' के किरदारों के वेशभूषा (Star Wars Characters) में नजर आए. आईसीसी ने भी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जो खूब वायरल हो रहा है, फैन्स भी आईसीसी के द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. आईसीसी (ICC) ने तस्वीर शेयर करके लिखा, "दूसरे दिन के बेस्ट ड्रेस अप का अवॉर्ड दिया जाता है.' वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया जिसमें फैन्स 'स्टार वॉर्स' के किरदारों के कपड़े में नजर आ रहे थे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए जिसमें लाबुशेन ने शानदार शतक जमाया. भारत ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 62 रन बनाए थे.
भारतीय फैन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के सुरक्षा अधिकारी पर लगाया नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप
The best dress up award on day two goes to #AUSvIND | https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/ob39TdLtCO
— ICC (@ICC) January 16, 2021
वहीं, टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. भारत की ओर से पहली पारी में पुजारा (25) को जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंद पर विकेट के पीछे कैच कराया जबकि रहाणे (37) ने लंच से कुछ देर पहले मिशेल स्टार्क की गेंद पर स्लिप में कैच दिया. इसके अलावा पंत भी 23 रन बनाकर आउट हुए हैं.
Promoted
IPL Auction: खिलाड़ी ध्यान दें, बीसीसीआई ने रख दीं साल 2021 आईपीएल अनुबंध के लिए ये शर्तें
Completely normal Brisbane behaviour #AUSvIND pic.twitter.com/b8YJNKw78N
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 16, 2021
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. ब्रिसबेन में खेला जा रहा यह टेस्ट मैच निर्णायक है. पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच भारत की टीम जीतने में सफल रही थी. सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.