विज्ञापन

Aus vs Ind 3rd Test: "यह कंगारुओं को दोहरा रवैया", गावस्कर पेसर सिराज को निशाना बनाए जाने पर भड़के

Australia vs India: पिछले दिनों जो कुछ भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और मीडिया सिराज के बारे बातें कर रहे हैं, उसने गावस्कर को खासा नाराज कर दिया है

Aus vs Ind 3rd Test: "यह कंगारुओं को दोहरा रवैया", गावस्कर पेसर सिराज को निशाना बनाए जाने पर भड़के
Aus vs Ind 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों के सिराज पर वार ने सनी को गुस्से से भर दिया है
नई दिल्ली:

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Gavaskar) ने एडिलेड में  दिन रात्रि टेस्ट में ट्रेविस हेड के साथ विवाद में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर निशाना साधने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ‘पंडितों' के दोहरे चरित्र की आलोचना की है. पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने शतक पूरा करने के बाद डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया जिसके बाद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया और ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया था. हेड ने दावा किया कि उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की' लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इस दावे से इनकार किया. तब सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था और हेड को फटकार लगाई गई जबकि दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया.

यह भी पढ़ें:

मोहम्मद सिराज की हरकत से बीच मैदान में नाराज हुए रवींद्र जडेजा, VIDEO

इसी पर गावस्कर ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड'में कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘सिराज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के ‘पंडितों' से कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है. ऐसी प्रतिक्रिया वहीं दे रहे जिन्हें मैदान पर इस तरह के व्यवहार के लिए जाना जाता है.' उन्होंने लिखा,‘इससे ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक नाराज हो सकते हैं कि सिराज ने शानदार शतक बनाने वाले स्थानीय खिलाड़ी को आक्रामक इशारा किया.' 

गावस्कर ने दोहरे चरित्र पर कटाक्ष किया कि कैसे यही लोग अपने  खिलाड़ियों के असभ्य व्यवहार का समर्थन करते हैं. उन्होंने लिखा, ‘ये लोग हालांकि अगले सत्र में की एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के किसी तेज गेंदबाज की इंग्लैंड के बल्लेबाज के खिलाफ इस तरह की हरकत का समर्थन करेंगे.मीडिया में कुछ सुझाव थे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को फिर से पहले की तरह बेहद आक्रामक रवैया अपनाना चाहिये.'

गावस्कर हालांकि सिराज के गुस्से से आश्चर्यचकित थे क्योंकि आईपीएल ने खिलाड़ियों के बीच कटुता को कम कर दिया था. उन्होंने कहा,‘सिराज का गुस्सा आश्चर्यजनक था क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों और कोचों को करोड़पति बनाने के अलावा एक काम किया है और वह काम है पहले से मौजूद कटुता को काफी हद तक कम करना.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com