विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2021

Aus vs Ind 3rd Test: भविष्यवाणी का उड़ा मजाक, सहवाग ने भी नहीं बख्शा, तो रिकी पोंटिग ने दी यह सफाई

Aus vs Ind 3rd Test: क्रिकेट है ही ऐसा खेल कि बड़े से बड़े दिग्गजों को अपने शब्द वापस लेने होते हैं या फिर शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. और कुछ ऐसा ही पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के साथ भी हो रहा है, लेकिन अपनी भविष्यवाणी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी झेलनी पड़ रही है.

Aus vs Ind 3rd Test: भविष्यवाणी का उड़ा मजाक, सहवाग ने भी नहीं बख्शा, तो रिकी  पोंटिग ने दी यह सफाई
Aus vs Ind: रिकी पोंटिंग की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचायी हो रही है
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई चैनल 7 क्रिकेट के लिए कमेंट्री करते हुए तब की थी, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी में सोमवार को खत्म हुए तीसरे टेस्ट में कुल मिलाकर 310 रन की बढ़त पर थी. तब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा था कि भारतीय टीम दूसरी पारी में दो सौ के भीतर सिमट जाएगी. और फैन थो छोड़िए दिग्गज क्रिकेटर भी पोंटिंग की इस भविष्यवाणी पर मजे ले रहे हैं. सहवाग (Virendra Sehwag) ने तो बाकायदा पोंटिंग और पंत की फोटो के साथ इसे इस विकेटकीपर के ट्विटर अकाउंट पर टैग किया है. और जब ट्रोलर्स और फैंस ने भी जमकर खिंचायी की, तो फिर रिकी पोंटिंग अलग ही सफायी के साथ सामने आए. चलिए पहले पोंटिग की भविष्यवाणी और फैंस की प्रतिक्रिया देख लीजिए. बाद में हम आपको रिकी की सफायी के बारे में भी बताएंगे. पोंटिंग ने यह भविष्यवाणी एक फैंस के संभावित स्कोर के जवाब में की थी

ये देखिए कि फैंस ने क्या हाल किया है पोंटिंग का

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने पुजारा के धीमे स्ट्राइक-रेट की बात कहने वालों को लिया आड़े हाथ, बोले ऐसे लोग हैं....

ये देखिए कि सहवाग कैसे मजे ले रे हैं..!! उनका पोस्ट किया फोटो ही सबकुछ कहने के लिए काफी है

इस फैन ने ट्वीट डिलीट करने की सलाह दी, लेकिन पोंटिंग ने स्पष्टकीरण का रास्ता चुना

यह भी पढ़ें:  टिम पेन द्वारा स्‍लेजिंग करने पर अश्विन की वाइफ ने यूं दिया रिएक्शन

..और जब टांग खिचायी बहुत ज्यादा बढ़ गयी, तो रिकी इस सफायी के साथ आए

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: