
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (Ind vs Aus 3rd Test) के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को 338 पर समेटने में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jeadeja) ने हर पहलू से जलवा बिखेरा. जहां जडेजा (Ravindra jadeje) ने बॉलरों में सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए, तो अपने बेहतरीन रन आउट से कंगारू पारी में अपने काम को शानदार 'फिनिशिंग टच' प्रदान किया. स्टीव स्मिथ को जडेजा ने ऐसे रन आउट किया कि आने वाले समय कंगारू पूर्व कप्तान ही नहीं, बल्कि सारे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जडेजा के सामने रन चुराने या दूसरा रन लेने से पहले कई बार सोचेंगे. बहरहाल, जडेजा के इस अंदाज ने करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को सुबह झूमने पर मजबूर कर दिया और इसका सबूत देखने को मिला सोशल मीडिया पर. सोशल मीडिया पर फैंस रवीद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के इस बुलेट सरीखे थ्रो को तरह-तरह की उपमाएं दे रहे हैं और इसमें कोई राय नहीं कि जड्डू (Jaddu) की फैन फाइलोइंग में इस सीरीज में न ज्यादा बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है, बल्कि दिग्गज पूर्व क्रिकेटर भी उनके मुरीद हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: पोंटिंग ने पंत की विकेटकीपिंग को लेकर दिलाया इस बड़े तथ्य पर ध्यान, बोले कि...
इस बहुत ही बेहतरीन फील्डिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक रचनात्मक मीम्स रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर देखने को मिले. और इनकी संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मतलब जडेजा का जलवा बढ़ता जा रहा है. फैंस के मीम्स पर नजर दौड़ाने से पहले एक बार देख लीजिए कि जडेजा के सुपर-डुपर थ्रो ने कैसे स्टीव स्मिथ को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया.
Just King Jadeja things #INDvsAUS pic.twitter.com/uFbZ4Xewsi
— Ayush (@TangledWithYou_) January 8, 2021
शुरुआत देखिए संजय मांजरेकर से हो रही है...समझ रहे हैं ना आप !
#INDvsAUS #INDvsAUSTest #Jaddu
— Ashish Kumar Pandey (@imAKPandey) January 8, 2021
After the run out by Jadeja...
Me to Sanjay Manjarekar :- pic.twitter.com/nuQTEgxTXM
यह भी पढ़ें: सिराज ने मैच के बाद किया खुलासा, राष्ट्रगान के दौरान क्यों रो पड़े
स्मिथ से मजे लेने वालों की भी कमी नहीं है
Ravindra jadega to Steve smith. #AUSvsIND #jaddu #SteveSmith pic.twitter.com/wLMpQeL6Kw
— Arjun Shah ???????? (@iamarjun55) January 8, 2021
गेंदबाजी को लेकर भी मजेदार मीम्स हैं
Story of Indian bowling on Day 2. #Ausvsindia @imjadeja @ashwinravi99 #jadeja #jaddu pic.twitter.com/WuEUaLBOq2
— Venkatesh Vasa (@VenkateshVasa3) January 8, 2021
इस फैन ने फील्डिंग के लिए जडेजा को फील्डर ऑफ द डिकेड का अवार्ड दिलवा दिया !!
If there was any "ICC Best Fielder of the Decade" #Jadeja would have Won it single handedly!#AUSvsIND pic.twitter.com/SCKCbJoOIX
— Umair Waikar ???????? (@urs_truly_umair) January 8, 2021
Can we consider these throw as #jadeja 5th wicket he was awesome #INDvsAUS pic.twitter.com/VBojQWtJ0m
— Subham Bagaria (@SubhamBagaria4) January 8, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं