Aus vs Ind 3rd Test: दो कैच छोड़े, तो फैंस ने ऋषभ पंत की सोशल मीडिया पर लगायी जमकर क्लास
Aus vs Ind 3rd Test, Day 1: यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि किसी भी विकेटकीपर को भी ये दोनों कैच पकड़ने चाहिए थे. और निश्चित ही इन टपकाए दो कैचों के बाद पंत ने खुद को फिर से निशाने पर ला खड़ा किया है और उनकी विकेटकीपिंग को लेकर चर्चा जल्द ही बंद होने नहीं जा रही.
- Written by Manish Sharma
- Updated: January 07, 2021 12:22 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीरवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन के वर्षा प्रभावित खेल में जहां पहले सेशन में हुए करीब आधे घंटे के खेल में भारत एक विकेट चटकाने में सफल रहा, तो दूसरे सेशन में उसकी झोली पूरी तरह खाली रही. इस सेशन में भारतीय बॉलर एक भी विकेट नहीं ले सके और अगर ऐसा रहा, तो इसके पीछे बड़ी वजह रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिन्होंने तीन ओवरों के भीतर दो कैच टपकाए. जाहिर है कि इसके बाद वही हुआ, जो देखने को मिला. और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का गुस्सा जमकर पंत (Rishabh Pant) पर फूटा, जिन्होंने जमकर इस विकेटकीपर को खरी-खोटी सुनायी.
Pant gives Puc a life! #AUSvIND pic.twitter.com/PwhpHuJI4D
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2021
वास्तव में अश्विन की गेंद पर छोड़ा गया कैच किसी विकेट कीपर के लिए एक नियमित और बहुत ही आसान कैच था, लेकिन यह पंत के दाएं हाथ में आने के बजाय उनकी उल्टी हथेली पर लगा और नीचे गिर गया.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ब्रिस्बेन में खेलने को अनिच्छुक, सीए ने भारतीय बोर्ड से मांगी सफायी
MS Dhoni to Rishabh Pant after seeing his Wicketkeeping Skills : #INDvsAUSTest#INDvAUS #RishabhPant pic.twitter.com/FrTsPv3k7E
— Akshit Goel (@AkshitG2003) January 7, 2021
पंत को वास्तव में पहला टेस्ट खेल रहे नवदीप सैनी को शुक्रिया कहना होगा कि उनके छोड़े कैचों का सैनी ने पोकोवस्की को ज्यादा फायदा नहीं लेने दिया और जल्द ही तीसरे सेशन के शुरुआती खेल में ही उन्हें एलबीडब्ल्यू कर चलता कर दिया. पंत ने ये दोनों कैच अपना पहला टेस्ट खेल रहे विल पोकोवस्की के तब छोड़े, जब उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा नहीं किया था.
Everyone to Rishabh Pant Today:#INDvsAUSTest #RishabhPant #willpucovski pic.twitter.com/kfwsrLPcr0
— Agravat Sagar (@agrvt_sagar) January 7, 2021
अब इस तरह के ताने तो पंत को झेलने ही पड़ेंगे
Tim Paine has reportedly rescinded his offer for Rishabh Pant to babysit after seeing the way he is handling the ball. #AUSvIND pic.twitter.com/RDQ8Yqgwgd
— bet365_aus (@bet365_aus) January 7, 2021
वास्तव में पंत की मनोदशा कुछ ऐसी ही होगी
ताने कोच रवि शास्त्री के लिए भी कसे जा रहे हैं पंत को लेकरRishabh pant right now: pic.twitter.com/EpNly3qu5B
— Corona Warrior (@corona_warrior) January 7, 2021
#IndiavsAustralia
— Harshit Agrawal (@harshit27272) January 7, 2021
Ravi shashtri Selecting pant as a keeper pic.twitter.com/VqleEU7fKQ
यह भी पढ़ें: राष्ट्रगान के दौरान सिराज के आंसू छलके, तो वसीम जाफर ने ट्वीट कर कही यह अहम बात
Promoted
यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि किसी भी विकेटकीपर को भी ये दोनों कैच पकड़ने चाहिए थे. और निश्चित ही इन टपकाए दो कैचों के बाद पंत ने खुद को फिर से निशाने पर ला खड़ा किया है और उनकी विकेटकीपिंग को लेकर चर्चा जल्द ही बंद होने नहीं जा रही. पंत ने पोकोवस्की को पहला जीवनदान अश्विन के फेंके पारी के 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिया, जब गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया, लेकिन पंत इसे नहीं ही पकड़ सके.
Leaked images of Rishabh Pant's breakfast this morning.#AUSvIND pic.twitter.com/piSauYTzH6
— bet365_aus (@bet365_aus) January 7, 2021
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में Rohit Sharma बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं रहाणे
दूसरा कैच पंत के लिए 26वें ओवर की सिराज की आखिरी गेंद पर आया, जब पोकोवस्की ने पुल करने की कोशिश की. देखने में यह कैच थोड़ा मुश्किल जरूर लगा, लेकिन यह कैच भी होना ही चाहिए था. एक बार हाथ से छिटकने के पंत ने इसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद जमीन से छू गयी. और भारत के लिए यह मौका भी हाथ से निकल गया. फैंस की और प्रतिक्रिाएं देख लीजिए:
Scenes when pant says c'mon ash next time. pic.twitter.com/TWlYfgNMXP
— Heisenberg☢ (@internetumpire) January 7, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.