
एडिलेड में 36 रन पर सिमटने की शर्मिंदगी झेलने वाली भारतीय टीम शनिवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बराबरी के इरादे से उतरेगी लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर मौजूदगी में उसके लिये यह चुनौती काफी कठिन रहेगी. पिछले कुछ वर्ष में भारतीय टीम को एडीलेड जैसे हालात का सामना नहीं करना पड़ा है. पहले मैच की शर्मनाक हार और अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली का बाकी मैचों में टीम में नहीं होना. कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर ऐसे में दोहरी जिम्मेदारी आन पड़ी है. अच्छी बात हालांकि यह है कि भविष्य के स्टार शुबमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिये तैयार हैं. इसी तरह चोटिल मोहम्मद शमी की कमी पूरी करने के लिये मोहम्मद सिराज जैसा युवा गेंदबाज है. चलिए मैच से जुड़ी अहम बातें जान लीजिए:
पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की पिच भी गेंदबजों की मदद के मामले में एडिलेड जैसी ही है. मतलब यह कि यहां भी सीमरों का दबदब देखने को मिल सकता है और बल्लेबाजों के बाहरी और अंदरूनी किनारों की बखूबी परीक्षा होगी. पेसरों को सीम और स्विंग दोनों मिलेगी, तो समय गुजरने के साथ ही स्पिनरों को भी फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय इलेवन में चार बदलाव, ये दो खिलाड़ी करेंगे करियर का आगाज
मौसम का हाल
मेलबर्न में मौसम खुशनुमा और खुला होने जा रहा है. हालांकि, बीच-बीच में स्टेडियम के ऊपर बादल मंडरा सकते हैं और घटा भी हो सकती है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मैदान के आंकड़े
कुल मैच खेले गए: 111
पहले बैटिंग करने वाली टीम की जीत: 55
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत: 39
पहली पारी का औसत स्कोर: 310
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 312
तीसरी पारी का औसत स्कोर: 255
चौथी पारी का औसत स्कोर: 172
सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 624/8
न्यूनतम स्कोर: 36/10
यह भी पढ़ें: केएल राहुल को नहीं मिली इलेवन में जगह, तो फैंस ने कुछ ऐसे किया नाराजगी का इजहार
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच खेले गए: 99
ऑस्ट्रेलिया जीता: 43
भारत की जीत: 28
ड्रॉ: 27
पिछले 5 मैचों के 'बहादुर":
5 मैचों के 'बैटबहादुर'
ऑस्ट्रेलिया: लबुशेन, रन: 764, औसत: 84.89
भारत: मयंक, रन: 385, औसत: 48.13
5 मैचों के 'बॉलबहादुर'
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल स्टॉर्क, विकेट: 26, औसत: 16.96
भारत: उमेश यादव, विकेट: 17, औसत: 21.18
यह भी पढ़ें: इस घटना के बाद मैंने विराट कोहली से माफी मांगी, अजिंक्य रहाणे ने कहा
मैच की टॉस टाइमिंग और शुरुआत
दूसरा टेस्ट मैच 5:00 बजे से शुरू होगा और टॉस 4:30 पर होगा
यहां देख सकते हैं लाइव मैच
दूसरा टेस्ट का सीधा प्रसारण आप Sony Six, Sony Six HD, Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD और Sony Ten 3, Sony Ten 3 HD पर देख सकते हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं