विज्ञापन

Aus vs Ind 2nd Test: "जब आपकी फॉर्म अच्छी नहीं होती है, तो...", पूर्व ऑलराउंडर ने रोहित को लेकर उठाया यह सवाल

Rohit Sharma: इसमें कोई दो राय नहीं कि यहां से रोहित शर्मा एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जो उनके बचे टेस्ट करियर को तय करने में भी अहम साबित हो सकता है

Aus vs Ind 2nd Test: "जब आपकी फॉर्म अच्छी नहीं होती है, तो...", पूर्व ऑलराउंडर ने रोहित को लेकर उठाया यह सवाल
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यहां से आगे की राह चैलेंजिग हो चली है
नई दिल्ली:

Australia vs India 2nd Test: रविवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 10 विकेट की हार ने पूर्व क्रिकेटरों को नाराज कर दिया है. और पूर्व क्रिकेटरों ने इस हार का पोस्टमार्टम करना शरू कर दिया है. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेट मदन लाल ने कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खराब फॉर्म ने उनकी कप्तानी पर असर डालना शुरू कर दिया है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार में जहां रोहित दोनों ही पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, तो वहीं उनके कई फैसलों पर भी उठने लगी है. 

यह भी पढ़ें:

Aus vs Ind 2nd Test: "भारतीय क्रिकेट को इसकी जरुरत नहीं", सनी गावस्कर ने टीम इंडिया को दी यह सलाह

पूर्व ऑलराउंडर ने रोहित की फॉर्म के बारे में बात करते  हुए कहा, निश्चित ही उनकी फॉर्म को लेकर सवाल पूछे जाएंगे. वह कई पारियों में नाकाम रहे हैं. वह एक शीर्ष स्तरीय बल्लेबाज हैं, लेकिन आपको रन तो बनाने होंगे." उन्होंने कहा, "कभी-कभी जब आपकी फॉर्म अच्छी नहीं होती, तो यह आपकी कप्तानी में भी प्रदर्शित होती है. फॉर्म आपकी एक मैच से दूर रहती है, तो लेकिन उन्हें स्कोर करना ही होगा. फिर इसका कोई मतलब नहीं कि वह कौन से ऑर्डर पर खेलते हैं. आप केवल रन बनाकर ही आलोचकों का मुंह बंद कर सकते हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ ऐसा रहा है है हालिया प्रदर्शन

दरअसल रोहित का बल्ला पिछले खासी लंबे समय से रूठा हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए 0-3 से सफाए में भी रोहित सिर्फ 15.17 के औसत से 91 ही रन बना सके थे. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भी रोहित ने 10.50 के औसत से 42 रन का योगदान दिया. जाहिर कि इन दो घरेलू सीरीज की नाकामी के बाद अब रोहित पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने का बहुत ही ज्यादा दबाव है. अब जबकि  सामने WTC फाइनल का दरवाजा है, तो एडिलेड की हार के बाद यह प्रेशर दोगुने से भी ज्यादा हो चला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: