विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2020

दूसरे टेस्ट की इलेवन में भारत कर सकता है कई बदलाव, नेट प्रैक्टिस से मिले साफ संकेत

Aus vs Ind 2nd Test: अभ्यास सत्र की शुरूआत में मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों से बात की. बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा ,‘हम मेलबर्न में है और लाल गेंद से टेस्ट शुरू होने वाला है. यह मिलकर तैयारी का समय है हैशटैग टीम इंडिया.’ शास्त्री ने ऋषभ पंत से भी बात की जो ऋिद्धिमान साहा से पहले बल्लेबाजी अभ्यास के लिये आये

दूसरे टेस्ट की इलेवन में भारत कर सकता है कई बदलाव, नेट प्रैक्टिस से मिले साफ संकेत
Aus vs Ind 2nd Test: अंजिक्य रहाणे के लिए दूसरा टेस्ट चैलेंज रहेगा
मेलबर्न:

पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम मैनेजमेंट कई मेलबर्न में 26 से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इलेवन में कई बदलाव कर सकता है. और इस बदलाव के संकेत शुरू हुए नेट अभ्यास से मिले हैं. भारतीय टीम ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के साथ शनिवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी और शुभमन गिल भी नेट्स पर अभ्यास करते नजर आये. गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में 43 और 65 रन बनाने के बावजूद गिल को पहले मैच में मौका नहीं मिला था. उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ अभ्यास किया, जिससे संकेत मिला है कि दोनों दूसरे टेस्ट में पारी का आगाज कर सकते हैं. पंजाब के लिये रणजी ट्रॉफी में पारी की शुरूआत करने वाले गिल को खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ पर तरजीह दी जा सकती है. के एल राहुल ने भी नेट्स पर लंबा समय बिताया.

यह भी पढ़ें: चहल ने धनश्री के साथ की शादी, तो रोहित शर्मा का आया ऐसा मजेदार रिएक्शन

सिर में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे हरफनमौला रविंद्र जडेजा भी नेट्स पर उतरे. उन्होंने एक घंटे अभ्यास किया और सौराष्ट्र के अपने साथी चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी की. इसके बाद वह फिर दूसरे सत्र में लौटे. भारतीय टीम एडीलेड में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टेस्ट क्रिकेट के अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई थी. कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश रवाना हो चुके हैं और अब रहाणे टीम की कमान संभालेंगे.

यह भी पढ़ें:  जेटली की मूर्ति लगाने के फैसले से बिशन सिंह बेदी हुए खफा, लिया यह अहम फैसला

अभ्यास सत्र की शुरूआत में मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों से बात की. बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा ,‘हम मेलबर्न में है और लाल गेंद से टेस्ट शुरू होने वाला है. यह मिलकर तैयारी का समय है हैशटैग टीम इंडिया.' शास्त्री ने ऋषभ पंत से भी बात की जो ऋिद्धिमान साहा से पहले बल्लेबाजी अभ्यास के लिये आये. अभ्यास मैच में 73 गेंद में 103 रन बनाने वाले पंत को दूसरे टेस्ट में साहा की जगह उतारा जा सकता है.  

मोहम्मद शमी कलाई के फ्रेक्चर के कारण बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने शारदुल ठाकुर के साथ रहाणे को गेंदबाजी की बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शॉ के साथ बातचीत की जिन पर एडिलेड में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी जगह बनाये रखने का जबर्दस्त दबाव है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: