
Mohammed Siraj gives clarification over travis head: मेजबान कंगारुओं ने करीब ढाई दिन के भीतर ही एडिलेड में खत्म हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हराकर स्कोर को 1-1 कर दिया है. टीम इंडिया के ही हार के बाद अलग-अलग पहलुओं की चर्चा है, तो वहीं मैच के दूसरे दिन शतकवीर ट्रेविस हेड (Travis Head) और मोहम्मद सिराज के बीच हुई झड़प अभी भी सुर्खियां बटोर रही है. दूसरे दिन की समाप्ति के बाद हेड ने मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने बोला था "वेल बोल्ड.अगर वह इसी तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो वह उनकी मर्जी है." लेकिन अब सिराज ने जवाब देते हुए कहा है कि जो भी उन्होंने कहा वह झूठ है. उन्होंने वेल बोल्ड तो बिल्कुल नहीं कहा था.
तीसरे दिन की शुरुआत से पहले ब्रॉडकास्ट पर उन्होंने हरभजन सिंह से कहा, "वह बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था, लेकिन अंत में जब एक अच्छी गेंद पर बल्लेबाज़ छक्का मार देता है, तो आपको उसका विकेट लेने का जुनून आ जाता है. मैंने जब अगली गेंद पर उसका विकेट लिया तो मैंने जश्न मनाया. जिसके बाद उसने मुझे कुछ गाली दी, लेकिन उसने पत्रकार वार्ता में कहा कि उसने वेल बोल्ड बोला. मैं साफ करदूं कि ऐसा कुछ नहीं है. हम हर किसी का सम्मान करते हैं. क्रिकेट सज्जन लोगों का खेल है, जो उनका तरीक़ा था, वह बिल्कुल सही नहीं था.'
दरअसल, शतक लगा चुके हेड ने अपनी आक्रामकता जारी रखी थी. वह लगातार भारतीय गेंदबाज़ों पर प्रहार कर रहे थे. सिराज जब गेंदबाज़ी करने आए तो उनकी एक बाउंसर पर हेड ने डीप मिडविकेट पर छक्का लगा दिया. इसी गेंद के बाद सिराज ने एक शानदार यॉर्कर गेंद पर उनको बोल्ड कर दिया जिसके बाद यह गहमागहमी हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं