Aus vs Ind 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया और भारत की ये फाइनल इलेवन उतरेंगी मैदान पर, नजर दौड़ा लें!

Aus vs Ind 2nd T20I: पहले मुकाबले के बाद भारत के हीरो रवींद्र जडेजा बाकी दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए, तो ऑस्ट्रेलियाई खेमे से कप्तान  एरॉन फिंच के चोटिल होने की खबर आ रही है. ऐसे में दोनों ही खेमे में बेचैनी है, तो करोड़ों क्रिकेटप्रेमी भी अपनी-अपनी पसंदीदा टीम जाने को बेकरार हैं

Aus vs Ind 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया और भारत की ये फाइनल इलेवन उतरेंगी मैदान पर, नजर दौड़ा लें!

Aus vs Ind 2nd T20I: टीम इंडिया की एक और जीत उसका सीरीज पर कब्जा करा देगी

खास बातें

  • रविवार को कंगारुओं के साथ है दूसरा टी20 मैच
  • दोपहर 1:40 बजे से खेला जाएगा मैच
  • चोटिल एरॉन फिंच के खेलने पर बना हुआ है संशय
नई दिल्ली:

टीम विराट (Virat Kohli) तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले (प्रिव्यू) में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में रविवार मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. पहले मुकाबले में 'कनकशन नियम' के चलते जीतने में कामयाब रहा था. इस पर अभी भी प्रतिक्रियाओं का अभी भी आना जारी है. इसने विवादित रूप ले लिया है. बहरहाल, पहले मुकाबले के बाद भारत के हीरो रवींद्र जडेजा बाकी दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए, तो ऑस्ट्रेलियाई खेमे से कप्तान  एरॉन फिंच के चोटिल होने की खबर आ रही है. ऐसे में दोनों ही खेमे में बेचैनी है, तो करोड़ों क्रिकेटप्रेमी भी अपनी-अपनी पसंदीदा टीम जाने को बेकरार हैं. चलिए बारी-बारी से रविवार के मुकाबले में खेले जाने वाली दोनों ही टीमों की फाइनल इलेवन के बारे में जान लीजिए: 

यह भी पढ़ें: गावस्कर भड़के, बोले- अगर बाउंसर नहीं झेल सकते तो आप सब्स्टीट्यूट डिजर्व नहीं करते.. 

चलिए पहले बात ऑस्ट्रेलिया की कर लेते हैं और इस मैच में फिंच का खेलना संदिग्ध है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अपनी ओपनरों को मजबूत करना होगा और मैथ्यू वेड नियमित कप्तान फिंच की जगह ले  सकते हैं. चलिए ऑस्ट्रेलियाई इलेवन पर नजर दौड़ा लीजिए: 


ऑस्ट्रेलिया: 1. एरॉन फिंच/मैथ्यू वेड 2. डीआर्ची शॉर्ट 3. स्टीव स्मिथ 4. ग्लेन मैक्सवेल 5. मोइसिस हेनरिकस 6. एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) 7. सेन एबॉट 8. मिचेल स्टॉर्क 9. मिचेल स्वेपसन/नॉथन लॉयन 10. एडम जंपा 11. जोश हेजलवुड

यह भी पढ़ें:  अफरीदी द्वारा बनाए गए सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास

क्रिकेट में कब किसका भाग्य कैसे बदल जाता है, इसका उदाहरण पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच युजेवंद्र चहल हैं. इलेवन में शामिल तक नहीं थे, लेकिन हीरो बन गए और अब दूसरे मैच में खेलने के लिए तैयार हैं. चलिए इलेवन पर नजर दौड़ा लें: 

1. विराट कोहली 2. शिखर धवन 3. केएल राहुल 4. संजू सैमसन 5. मनीष पांडे/श्रेयस अय्यर 6. हार्दिक पंड्या 7. वॉशिंगटन सुंदर 8. दीपक चाहर 9. टी. नटराजन 10. जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद शमी 11. युजवेंद्र चहल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.