विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2020

AUS vs IND, 1st Test: टीम विराट के लिए गुलाबी गेंद के साथ सिर्फ दूसरा बड़ा चैलेंज, जानिए पिच से लेकर तमाम पहलू

AUS vs IND, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में नंबर-1 टीम है और इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत के टी-20 सीरीज जीतने के बावजूद टेस्ट में हालात उसके अनुकूल हैं. स्टीव स्मिथ नंबर-1 बल्लेबाज हैं और वह बड़ी पारियों के लिहाज से भारतीय बॉलरों के लिए पूरी सीरीज में प्राइस विकेट बने रहेंगे.

AUS vs IND, 1st Test: टीम विराट के लिए गुलाबी गेंद के साथ सिर्फ दूसरा बड़ा चैलेंज, जानिए पिच से लेकर तमाम पहलू
Aus vs Ind 1st Test: टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट अपने आप में चैलेंज है
नई दिल्ली:

टीम विराट वीरवार को जब एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरेगी, तो उसके साथ बहुत ही खास बात होगी. और वह खास बात है गुलाबी गेंद से डे-नाइट मुकाबला. यह वह बात है, जिससे टीम विराट बहुत ही कम दो-चार हुई है. भारत ने गुलाबी गेंद से अभी तक एक ही टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेला है, जिसे उसने आसानी से जीता था. बहरहाल, टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ कुछ अनुभव फिर से मिला. बॉलरों ने पाया कि जब क्रीज पर बल्लेबाज नया-नया हो, तो उसे गुलाबी गेंद से असहज किया जा सकता है. लेकिन एक बार बल्लेबाज के जम जाने और गेंद पुराने पर पर दिक्कत है क्योंकि गेंद मुलायम हो जाती है. और यही चुनौती भारतीय गेंदबाजों के सामने इस टेस्ट में होने जा रही है. यह देखते हुए भी कि इलेवन में चार गेंदबाज हैं. भारत ने टेस्ट के लिए पूर्व संध्या पर ही अपनी इलेवन का ऐलान कर दिया है. मैच का प्रसारण सुबह 9:30 बजे से सोनी सिक्स सहित इसके तीन चैनलों पर आप देख सकते हैं 

ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में नंबर-1 टीम है और इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत के टी-20 सीरीज जीतने के बावजूद टेस्ट में हालात उसके अनुकूल हैं. स्टीव स्मिथ नंबर-1 बल्लेबाज हैं और वह बड़ी पारियों के लिहाज से भारतीय बॉलरों के लिए पूरी सीरीज में प्राइस विकेट बने रहेंगे. चलिए पहले टेस्ट में पिच से लेकर बाकी तमाम पहलुओं के बारे में जान लीजिए. 

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, पंत और गिल को नहीं मिली जगह

पिच रिपोर्ट
आम तौर पर एडिलेड की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही है, लेकिन यह पेसरों की भी खासी मदद करती रही है. और इस टेस्ट मैच में भी पिच का बर्ताव इतिहास से कुछ अलग होने नहीं जा रहा है. 

मौसम का हाल
यहां थोड़ी निराशा क्रिकेटप्रेमियों को दिखने को मिल सकती है. आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं और इस टेस्ट के दौरान नियमित अंतराल पर हो सकता है कि इंद्र देवता दर्शन देते रहें. मतलब बारिश होती रहे. 

आंकड़ों की बाजीगीरी
पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर: 420 रन
पहले बैटिंग करने वाली टीम का जीत प्रतिशतछ 100

पीछा करने वाली टीम का हाल: 

मैच जीते: 21
हार: 38
ड्रॉ/टाई:  19/0

यह भी पढ़ें:  ICC Test Ranking: टेस्ट सीरीज से पहले रहाणे और पुजारा को मिली खुशखबरी

आमने-सामने 

दोनों टीमों ने मैच खेले: 98
ऑस्ट्रेलिया की जीत: 42
भारत ने जीते: 28
ड्रॉ छूटे:  27


कुल सीरीज खेलीं: 26
ऑस्ट्रेलिया ने जीतीं: 12
भारत की जीत: 9
ड्रॉ: 5


मैच प्रसारण की टाइमिंग और चैनल
मैच का सीधा प्रसारण सोनी के तीन मुख्य चैनल पर  होगा: Sony SIX, Sony TEN 1 और Son TEN 3. वहीं आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप्प पर और फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी पर देख सकते हैं. यह सुविधा एयरटेल की एप्प पर भी उपलब्ध रहेगी.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: