
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां रन आउट होना बेहद महत्वपूर्ण मोड़ रहा जिससे मैच का पासा थोड़ा उनकी तरफ पलट गया. भारत एक समय तीन विकेट पर 188 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन अजिंक्य रहाणे और कोहली के बीच गफलत के कारण भारतीय कप्तान रन आउट हो गया. कोहली ने 74 रन बनाये. जब दिन का खेल समाप्त हुआ तब भारत ने छह विकेट पर 233 रन बना लिए थे. पिच पर साहा और अश्विन हैं और देखने की बात होगी कि शुक्रवार को ये स्कोर कहां तक लेकर जाते हैं.
Nathan Lyon created so many chances. Pujara just couldn't play him. Labuschagne finally comes through with the catch. (The ball just barely nicks the bat before hitting the leg pads.) #GoAus pic.twitter.com/mtwsuXMB9r
— Jason L Robertson (@JasonLRobertso1) December 17, 2020
लियॉन ने पहले दिन के खेल के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह बेहद महत्वपूर्ण था. इस तरह से विकेट हासिल करना और वह भी विराट का तो यह महत्वपूर्ण मोड़ था। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था इसलिए इस तरह से विकेट मिलने से बहुत खुशी हुई.'लियॉन से कोहली और चेतेश्वर पुजारा (160 गेंदों पर 43 रन) के साथ जंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन दोनों की बल्लेबाजी शैली भिन्न है और वह चुनौती का लुत्फ उठाते हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली हुए रन आउट, तो कुछ ऐसे सहानुभूति जतायी फैंस ने
उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा था. अच्छी बातचीत भी हुई, लेकिन यह जंग दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ थी. पहले दिन के विकेट पर यह बहुत बड़ी चुनौती थी। उनकी (कोहली और पुजारा) स्पिन गेंदबाजी खेलते हुए शैली और रवैया भिन्न है. मुझे हमेशा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ चुनौती पसंद आती है. लियोन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया गुरुवार के खेल से खुश है. पुजारा को आउट करने वाले लियोन ने कहा, ‘निश्चित तौर पर संतोषजनक दिन रहा लेकिन हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. हम अभी जिस स्थिति में हैं उससे खुश हैं लेकिन हम गेंदबाजी इकाई के तौर पर और बेहतर कर सकते हैं. हम खुश हैं लेकिन अभी काफी कुछ करना बाकी है.'
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं