विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2020

Aus vs Ind 1st Test: अजहरुद्दीन ने उबरने के लिए पृ्थ्वी शॉ को दी यह अहम सलाह

Aus vs Ind 1st Test: जहरुद्दीन ने कहा है कि पृथ्वी शॉ के पास खुद को महान बल्लेबाज में तब्दील करने की क्षमता है, लेकिन उन्होंन शॉ को सलाह भी दी है. पृथ्वी (Prithvi Shaw) एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में जहां खाता भी नहीं खोल सके, तो दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 4 रन का योगदान दिया और वह दोनों ही पारियों में एक ही अंदाज में बोल्ड हुए. 

Aus vs Ind 1st Test: अजहरुद्दीन ने उबरने के लिए पृ्थ्वी शॉ को दी यह अहम सलाह
Aus vs Ind: पृथ्वी शॉ को लेकर ज्यादातर दिग्गज चिंतित हैं
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में जारी पहले टेस्ट के बाद शुरुआती दो दिन भीतर अपना विकेट बहुत ही संस्ते में गंवाकर युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की चौतरफा आलोचना की है. दिग्गज गावस्कर सहित कई खिलाड़ियों ने पृथ्वी को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप करने की बात कही है, तो इसी बीच शॉ की तकनीक को दुरस्त करने के लिए सुझाव की आने शुरू हो गए हैं. पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि पृथ्वी शॉ के पास खुद को महान बल्लेबाज में तब्दील करने की क्षमता है, लेकिन उन्होंन शॉ को सलाह भी दी है. पृथ्वी (Prithvi Shaw) एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में जहां खाता भी नहीं खोल सके, तो दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 4 रन का योगदान दिया और वह दोनों ही पारियों में एक ही अंदाज में बोल्ड हुए. 

बहरहाल, अजहरुद्दीन ने पृथ्वी शॉ को पिच पर लंबे  समय तक टिकने की अहमियत की सलाह है. वहीं, उन्होंने यह भी माना कि पिंक बॉल को खेलना चैलेंज है. अजहर ने कहा कि आप चाहे कितने भी महान बल्लेबाज क्यों न हों, एक ओपनर के पास ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करते हुए  एक बहुत ही सॉलिड डिफेंस होना बहुत ही जरूरी  है. 

एक निजी चैनल से बात करते हुए अजहर ने कहा कि पृथ्वी के पास गहन क्षमता है, लेकिन वह  बल्ला चलाकर खेलना पसंद करते हैं. ऐसे दिन होंगे, जब वह बॉलरों के खिलाफ अटैक कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हर दिन होने नहीं जा रहा. बतौर ओपनर का मुख्य काम नयी गेंद की चमक को खत्म करना होता है. अगर आप बहुत ज्यादा स्कोर भी नहीं करते, तो यहां अहम बात धैर्य बनाए रखना और क्रीज पर लंबे समय के लिए टिके रहना है. पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर आप ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो इससे बल्लेबाज में कॉन्फिडेंस का संचार होता है और एक बार पिच पर जम जाने के बाद आप स्ट्रोक खेल सकते हो. यही वह तरीका है, जिससे आप रन बनाते हो. 

अजहर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैनेजमेंट में कोई शख्स पृथ्वी से ऐसा कहेगा कि इस युवा बल्लेबाज को अपना डिफेंस मजबूत करने और इसे कसने की जरूरत है. आप  ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर ठीक वैसा ही अटैकिंग गेम नहीं खेल सकते, जो आपने दो साल पहले विंडीज के खिलाफ खेल था.  आप लंबे समय बाद पिंक बॉल के साथ खेल रहे  हो और इसके सामने खेलना चुनौतीपूर्ण होता है. आपको ध्यान लगाना पड़ता है, धैर्य दिखाना पड़ता है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com