विज्ञापन

Aus vs Ind 1st Test: "यहां केवल बुमराह ही नहीं, बल्कि...", दूसरे दिन के खेल के बाद कंगारू हेड कोच ने कह दी यह बड़ी बात

Jasprit Bumrah: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन जड़े "पंजे" के साथ ही बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही भयावह हो गया है. आप इसके बारे में भी जान लें

Aus vs Ind 1st Test: "यहां केवल बुमराह ही नहीं, बल्कि...", दूसरे दिन के खेल के बाद कंगारू हेड कोच ने कह दी यह बड़ी बात
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट से ही कंगारुओं के ज़हन में डर भर दिया है, जो एक बड़ा प
नई दिल्ली:

Australia vs India 1st Test:  टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ (Perth) में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Aus vs Ind 1st Test) के दूसरे दिन ही टीम इंडिया ने मेजबानों पर लगभग शिकंजा कस दिया. इस शिकंजा कसने को अंजाम दिया केएल राहुल (KL Rahul) और लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने, जिन्होंने पहले विकेट के लिए नाबाद 172 रन जोड़कर सीरीज के शुरुआती टेस्ट में ही एक बड़ा पॉजिटिव हासिल कर लिया. लेकिन इस पॉजिटिव का आधार रखा भारतीय कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने, जिन्होंने पांच विकेट चटकाते हुए कंगारुओं के ज़हन में अभी से ही 'टेरर' भर दिया है. यह बुमराह के करियर का 11वां "पंजा" रहा. दूसरे दिन के खेल के बाद कंगारू हेड कोच  एंड्रूय मैक्डोनाल्ड ने बुमराह को लेकर काफी विस्तार से बात कही.

शुरुआती दो दिन में पिच के बर्ताव के अंतर के सवाल पर मैक्डोनाल्ड ने कहा, "दोनों देशों के गेंदबाजों ने शुरुआती दो दिन बहुत ही शानदार काम किया. और उनके बल्लेबाजों को दूसरी पारी में सिर्फ बुमराह के खिलाफ ही नहीं, बल्कि बाकी भारतीय सीमरों से निपटने के तरीकों पर काम करना है." उन्होंने कहा, " मेरा मानना है कि दोनों ही टीमों के लिए मुश्किल थी. हमारे गेंदबाजों ने असाधारण गेंदबाजी की.ऐसे में शुक्रवार का दिन बैटिंग के लिए मुश्किल दिन था, लेकिन दूसरी पारी में यह तोड़ा अलग दिखाई पड़ता है."

कंगारू हेड कोच बोले, "इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों से निपटने के तरीके पर काम करना है. और यहां  बात सिर्फ बुमराह की ही नहीं, बल्कि सभी भारतीय गेंदबाजों के लिए है." 

कंगारुओं के खिलाफ बुमराह जैसा कोई नहीं!

बता दें कि बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही असाधारण है. वह अभी तक (पहली पारी) सिर्फ आठ मैचों में उसके खिलाफ 37 विकेट चटका चुके हैं. इसमें दो बार पारी में 19.18 के औसत के साथ पांच विकेट चटकाना भी शामिल है.  साल 2018-19  में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में सर्वकालिक पहली सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. तब  बुमराह सीरीज में 18 विकेट चटकाकर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com