Aus vs Ind 1st T20I: ये हैं ऑस्ट्रेलिया-भारत की 'फाइनल इलेवन', जो पहले टी20 में मैदान पर दिखेंगी!

Aus vs Ind 1st T20I: जहां टीम संयोजन को लेकर दो वनडे में जीत के बाद एरॉन फिंच इलेवन को लेकर आश्वस्त हैं, तो आखिरी वनडे में जीत ने जरूर कप्तान विराट कोहली को जरूर भ्रमित कर दिया है. वहीं, पूर्व क्रिकेटरों ने कुछ खिलाड़ियों को खिलाने का समर्थन करके कोहली की स्थिति और विकेट र दी है.

Aus vs Ind 1st T20I: ये हैं ऑस्ट्रेलिया-भारत की 'फाइनल इलेवन', जो पहले टी20 में मैदान पर दिखेंगी!

Aus vs Ind 1st T20I: चहल को वनडे के प्रदर्शन को पीछे छोड़ आगे देखना होगा

खास बातें

  • पहला टी20 मुकाबला कल शुक्रवार को
  • दोपहर 1:40 बजे से खेला जाएगा मैच
  • फाइनल इलेवन को लेकर फैंस असमंजस में
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले (IndvAus) में कल शुक्रवार को एक-दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं. आखिरी वनडे मुकाबले में भारत की जीत के बाद दोनों ही कप्तानों का टीमों की तरफ देखने का नजरिया बदला होगा. विराट कोहली का भी और एरॉन फिंच का भी. और कशमकश में करोड़ों क्रिकेटप्रेमी भी हैं कि आखिर दोनों देश शुक्रवार को किस इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे. चलिए हम अपने सूत्रों के हवाले से लेकर आए हैं वो फाइनल इलेवन, जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया और भारत शुक्रवार को 1:40 बजे कैनबरा में खेले जाने वाले मुकाबले में दिख सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो वनडे जिस अंदाज में जीते, उससे कप्तान एरॉन फिंच काफी हद तक आश्वस्त होंगे कि किन खिलाड़ियों को इलेवन में खिलाना है, लेकिन कुछ चेहरे बदलने जा रहे हैं. चलिए नजर दौड़ा लीजिए कंगारू फाइनल इलेवन पर: 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला और भरोसा, पहले टी20 से टीम के साथ जुड़ा विराट का "दांया हाथ"


1. एरॉन फिंच (कप्तान) 2. मैथ्यू वेड 3. कैमरून ग्रीन 4. स्टीव स्मिथ 5. मोइसेस हेनरिक्स 6. ग्लेन मैक्सवेल 7. एश्टन अगर 8. एलेक्स कैरी 9. एडम जंपा 10. डैनियल सैम्स 11. सेन एबॉट


एरॉन फिंच टीम को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं, लेकिन विराट कोहली वनडे में जीत के बाद कुछ खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद जरूर संयोजन को लेकर कन्फ्यूज हो सकते हैं. चलिए टीम इंडिया की संभावित  इलेवन इस प्रकार हो सकती है: 

यह भी पढ़ें:   इस वजह से गावस्कर टी20 सीरीज में ओपनिंग जोड़ी में चाहते हैं बदलाव

1. विराट कोहली (कप्तान) 2. शिखर धवन 3. केएल राहुल 4. श्रेयस अय्यर 5. मनीष पांडे 6. हार्दिक पंड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. दीपक चाहर/वॉशिंगटन सुंदर 9. जसप्रीत बुमराह 10. मोहम्मद शमी 11. युजवेंद्र चहल
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​