Aus vs Ind 1st T20I: हेनरिक्स ने जडेजा और चहल के बीच समानता को लेकर उठाया सवाल, बोले कि...
Aus vs Ind 1st T20I: हेनरिक्स ने कहा, ‘आईसीसी का नियम ठीक है, कनकशन विकल्प होना चाहिए. हम विकल्प लाने के फैसले के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ एक चीज कह रहे हैं कि विकल्प उसी खिलाड़ी की तरह होना चाहिए.’ यह पूछने पर कि विकल्प नियम के लिये और अधिक स्पष्टता होनी चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि कैसे विकल्प लाने का फैसला लिया जाता है
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: December 04, 2020 10:14 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को हरफनमौला रवींद्र जडेजा के कनकशन विकल्प बताया जा सकता है जिन्होंने भारत को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 11 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. चहल ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 150 रन ही बना सकी. दरअसल मैच के आखिरी ओवरों में एक गेंद जडेजा के सिर पर लग गई थी, जिसे लेकर जडेजा को चक्कर आ रहे थे और वह खुद को सहज नहीं पा रहे थे. ऐसे में भारत ने कनकशन सब्स्टीट्यूट नियम का फायदा उठाया और मैच रेफरी डेविड बून ने जडेजा के विकल्प के रूप में युजवेंद्र चहल को इलेवन में रखा. यहां बता दें कि कप्तान विकल्प का चयन नहीं कर सकता है और सब्सटीट्यूट के निर्धारण में कई बातें ध्यान में रखी जाती हैं.कुल मिलाकर मैच रेफरी चोटिल होने वाले खिलाड़ी की "समानता" वाले खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीम से चुनता है.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बोले, हमारा चहल को खिलाने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन...
हेनरिक्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगी थी और उनके सिर में चोट लगी होगी. एक फैसला किया गया क्योंकि उनके सिर पर चोट लगी थी और उनका विकल्प लाया गया. हमें इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन क्या यह खिलाड़ी के समान का विकल्प था? यह सवाल है. जडेजा एक हरफनमौला है और वह अपनी बल्लेबाजी कर चुके थे. चहल पूरी तरह से गेंदबाज हैं.'
यह भी पढ़ें: 'कनकशन सब्स्टीट्यूट' चहल पड़े कंगारुओं पर भारी, नियम बना विवाद
Promoted
हेनरिक्स ने भारतीय पारी के दौरान 22 रन देकर तीन विकेट हासिल करने के बाद 30 रन की पारी भी खेली. उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि वह न तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कनकशन विकल्प नियम पर सवाल उठा रहे हैं और न ही भारत के विकल्प मांगने के अधिकार पर. उन्होंने कहा, ‘आईसीसी का नियम ठीक है, कनकशन विकल्प होना चाहिए. हम विकल्प लाने के फैसले के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ एक चीज कह रहे हैं कि विकल्प उसी खिलाड़ी की तरह होना चाहिए.' यह पूछने पर कि विकल्प नियम के लिये और अधिक स्पष्टता होनी चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि कैसे विकल्प लाने का फैसला लिया जाता है. मैं इन चीजों में शामिल नहीं हूं. ऐसा करने के लिये डॉक्टर मौजूद हैं और ये फैसले लेना हमारा काम नहीं है.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.