
तीसरे वनडे में कंगारुओं पर जीत के बाद कॉन्फिडेंस हासिल करने वाली टीम विराट (Virat Kohli) शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मनुका ओवल (Manuka Oval) में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. भारत भले ही ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में 2-1 से हार गया हो, लेकिन आखिरी वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया का रवैया भी बदलता दिखाई पड़ रहा है. और खिलाड़ियों की शारीरिक भाषा भी. वहीं, पिछले दिनों आईपीएल में टी20 खेलने का ज्यादा अभ्यास भी भारतीय खिलाड़ियों के पास है. ऐसे में अगर यह कहा जाए कि पहले टी20 मुकाबले में कुछ हद तक पलड़ा टीम विराट के पक्ष में है, तो एक बार को गलत नहीं होगा. चलिए मुकाबले से जुड़े सबसे बड़े मुकाबले सहित तमाम पहलुओं के बारे में जान लीजिए.
Strong win ahead of the important T20s ???????? pic.twitter.com/2CRcynm8ai
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) December 2, 2020
पिच रिपोर्ट
कैनबरा की पिच पिछले मैच के मुकाबले ज्यादा संतुलित है और इस पिच में पेसरों सहित स्पिनरों के लिए मदद है, लेकिन इसके बावजूद पलड़ा बल्लेबाजों की तरफ झुक रहा है और यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम से 170 प्लस स्कोर की उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला और भरोसा, पहले टी20 से टीम के साथ जुड़ा विराट का "दांया हाथ"
मौसम का हाल
मौसम कोई अड़ंगा डालते दिखाई नहीं पड़ रहा है. मैच के दौरान बारिश की उम्मीद नहीं है. ऐसे में आप पूरी तरह मैच का लुत्फ उठाने के लिए तैयार रहिए.
मैदान के आंकड़े
कुल मैच: 5
पहले बॉलिंग करने वाले की जीत: 4
पहली पाली का औसत स्कोर: 150
दूसरी पाली का औसत स्कोर: 133
सर्वाधिक स्कोर: 156/4
न्यूनतम स्कोर: 130/10
सर्वाधिक सफल चेज: 151/3
पिछले 5 मैचों के 'बाहुबली'
यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी लंका प्रीमियर लीग बीच में छोड़ पाकिस्तान वापस लौटे, बोले कि...
पिछले 5 मैचों के 'बल्लेबली'
भारत: केएल राहुल, रन: 224 रन, औसत: 56
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच, रन: 194, औसत: 38.8
पिछले 5 मैचों के 'बॉलबली'
ऑस्ट्रेलिया: एश्नटन अगर, विकेट: 8, औसत: 17.25
भारत: बुमराह: विकेट: 6, औसत: 21.5
लाइव स्ट्रीमिंग चैनल और टाइमिंग
सोनी नेटवर्क: सोनी टेन, सोनी सिक्स, भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1:40 बजे से शुरू होगा
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं