AUS vs IND, 1st ODI: दोनों देशों की ये फाइनल इलेवन ऑस्ट्रेलिया-भारत पहले वनडे में उतरेंगी मैदान पर

Aus vs Ind 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर से वापसी करते हुए नंबर तीन क्रम को संभालेंगे. और इस नयी परिस्थिति से मारकस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) नंबर पांच पर चले जाएंगे. मैक्सवेल की ऑलराउंडर की भूमिका जारी रहेगी. अगर कंगारू अपने किसी मुख्य खिलाड़ी को आराम देते है, तो डैनियल  जेम्स करियर का आगाज कर सकते हैं

AUS vs IND, 1st ODI: दोनों देशों की ये फाइनल इलेवन ऑस्ट्रेलिया-भारत पहले वनडे में उतरेंगी मैदान पर

Aus vs Ind 1st ODI: मयंक अग्रवाल दूसरे छोर पर धवन के पार्टनर हो सकते हैं

खास बातें

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे शुक्रवार को
  • सुबह 9:00 से खेला जाएगा पहला वनडे
  • दोनों टीमों की फाइनल इलेवन देख लें
सिडनी:

टीम इंडिया (Team India) और मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मुकाबले (मैच प्रिव्यू)  के लिए शुक्रवार को एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने मैच की पूर्व संध्या पर जमकर नेट्स पर पसीना बहाया, तो वहीं करोड़ों क्रिकेटप्रेमी अपनी-अपनी फाइनल इलेवन (Final Eleven) को लेकर अनुमान लगाने में जुटे हैं. न अभी तक भारत की इलेवन को लेकर ये प्रशंसक मन बना रहे हैं और न ही ऑस्ट्रेलिया को लेकर. चलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं दोनों देशों की संभावित इलेवन, जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार सुबह 9:00 बजे मैदान पर दिखायी पड़ सकती हैं. चलिए बारी-बारी से दोनों देशों की इलेवन के बारे में जान लीजिए.

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने पहली कॉन्फ्रेंस में बंया किया ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा चैलेंज, कई पहलुओं पर बोले

पहले ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर से वापसी करते हुए नंबर तीन क्रम को संभालेंगे. और इस नयी परिस्थिति से मारकस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) नंबर पांच पर चले जाएंगे. मैक्सवेल की ऑलराउंडर की भूमिका जारी रहेगी. अगर कंगारू अपने किसी मुख्य खिलाड़ी को आराम देते है, तो डैनियल  जेम्स करियर का आगाज कर सकते हैं. कमिंस और हेजलवुड में से एक को बेंच पर बैठना होगा. संभावित इलेवन इस प्रकार है: 


एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मारनस लबुशेन, मारक स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर),  ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टॉर्क, जोश हेजलवुड और एडम जंपा

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की नई ड्रेस सामने आयी, तो सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को याद आया 1992 का वर्ल्ड कप​

वहीं, टीम विराट को शिखर धवन के लिए जोड़ीदार में से मयंक अग्रवाल और शुबमन गिल में से किसी एक को चुनना है, तो केएल राहुल मिड्ल ऑर्डर में खेलेंगे. नंबर चार पर श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं, तो मनीष पांडे को बाहर बैठना होगा. संभावित इलेवन पर नजर दौड़ा लें:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com