Aus vs Ind 1st ODI: रोहित की चोट को लेकर भ्रम की स्थिति, विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा

Aus vs Ind 1st ODI: कोहली ने कहा, ‘इसके बाद वह आईपीएल में खेले और हम सभी ने सोचा कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में होंगे और हमें कोई सूचना नहीं थी कि वह हमारे साथ यात्रा क्यों नहीं कर रहा. कोई सूचना नहीं थी, स्पष्टता की कमी थी. हम इंतजार कर रहे हैं.’

Aus vs Ind 1st ODI: रोहित की चोट को लेकर भ्रम की स्थिति, विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा

Aus vs Ind: विराट कोहली का यह बयान बहुत कुछ समझने को काफी है

खास बातें

  • मैच की पूर्वसंध्या पर कई विषयों पर बोले विराट
  • आईसीसी की नयी टेस्ट रैंकिंग पर उठाए सवाल
  • माराडोना पर भी बोले भारतीय कप्तान
सिडनी:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वीरवार को पहले वनडे मुकाबले (मैच प्रिव्यू) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित शर्मा की चोट को लेकर भ्रम की स्थिति है और उनके पास चोट की स्थिति को लेकर पूरी सूचना नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें नहीं पता कि बाकी टीम के साथ रोहित (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले एकदिनी से पूर्व मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में हुई चयन समिति की बैठक से पहले रोहित को अनुपलब्ध बताया गया था.

यह भी पढ़ें: अब रोहित के मुद्दे पर सौरव खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करेंगे, 'यह रास्ता' चाहता है बीसीसीआई

कोहली ने कहा, ‘चयन समिति की बैठक से पहले हमें ईमेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं है. इसमें कहा गया कि उसे आईपीएल के दौरान चोट लगी. इसमें कहा गया कि उसे चोट से संबंधित जानकारियां दी गई है और वह समझ गया है और वह अनुपलब्ध  रहेंगे.' पैर की मांसपेशियों में चोट से उबर रहे रोहित बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उन्हें अब भी पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने में तीन हफ्ते लगेंगे लेकिन 14 दिन के पृथकवास (बिना ट्रेनिंग के) के कारण वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं.


यह भी पढ़ें:  राहुल ने पहली कॉन्फ्रेंस में बंया किया ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा चैलेंज, कई पहलुओं पर बोले

कोहली ने कहा, ‘इसके बाद वह आईपीएल में खेले और हम सभी ने सोचा कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में होंगे और हमें कोई सूचना नहीं थी कि वह हमारे साथ यात्रा क्यों नहीं कर रहा. कोई सूचना नहीं थी, स्पष्टता की कमी थी. हम इंतजार कर रहे हैं.'  वहीं, विराट  पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक प्रणाली में संशोधन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बदलाव ‘भ्रमित' करने वाला है और संचालन संस्था को काफी कुछ समझाना होगा. आईसीसी ने पिछले हफ्ते खेले गए मैचों में अंकों के प्रतिशत के आधार पर टीमों की रैंकिंग तैयार करने का फैसला किया था जिससे भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया. ऑस्ट्रेलिया (तीन श्रृंखला में 296 अंक) संशोधन के बाद भारत (चार श्रृंखला में 360 अंक) को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है. आस्ट्रेलिया के 82.22 प्रतिशत जबकि भारत के 75 प्रतिशत अंक हैं. कोहली ने कहा कि यह फैसला ‘हैरानी' भरा है और इसे समझना ‘मुश्किल' है.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान के छह खिलाड़ी न्यूजीलैंड कोविड-19 पॉजेटिव पाए गए, मेजबान बोर्ड ने लगाया यह आरोप

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर वीडियो कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित तौर यह हैरानी भरा है क्योंकि हमें बताया गया था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष दो टीमें अंकों के आधार पर क्वालीफाई करेंगी और अब अचानक से यह प्रतिशत के आधार पर हो गया है, यह भ्रमित करने वाला है और यह समझना मुश्किल है कि ऐसा क्यों है.'उन्होंने कहा, ‘‘अगर पहले दिन से ही हमें इन चीजों के बारे में बताया जाता तो फिर इसका कारण समझना आसान हो जाता कि ऐसा बदलाव क्यों हुआ.लेकिन अचानक से ही ऐसा कर दिया गया और मुझे लगता है कि इसे समझने के लिए आईसीसी से सवाल पूछे जाने की जरूरत है कि ऐसा क्यों किया गया और इसके पीछे क्या कारण है.'

यह भी पढ़ें:  सचिन, सौरव सहित भारतीय क्रिकेटरों ने माराडोना के निधन पर प्रकट की संवेदनाएं

विराट ने अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘हमने एक जीनियस खो दिया और उनकी कमी कभी पूरी नहीं जी जा सकती'. मैराडोना का बुधवार को ब्यूनस आयर्स में अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 60 बरस के थे. मस्तिष्क की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के दो हफ्ते बाद माराडोना का निधन हो गया. कोहली ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट संदेश में कहा, ‘‘यह फुटबॉल के लिए बेहद दुखद दिन है, यह खेलों के लिए बेहद दुखद है क्योंकि हमने एक जीनियस गंवा दिया है.' उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसे व्यक्ति को गंवा दिया जिसने कई पीढ़ियों के लोगों को प्रेरित किया है और ये लोग सिर्फ खेल से नहीं जुड़े थे. उन्होंने लोगों के जीवन को भी प्रभावित किया.' कोहली ने कहा, ‘‘लोग उन्हें खेलते हुए देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे और ऐसा कुछ ही लोगों को देखकर होता है और वे उनमें से एक थे.' उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जो किया वह कोई जीनियस ही कर सकता है और इस कमी की भरपाई नहीं की जा सकती. फुटबॉल के कुछ महान खिलाड़ी पहले ही यह कह चुके हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.