इंग्लैंड खिलाड़ी ने दिया गंजे फैन के सिर पर ऑटोग्राफ, Video हो रहा है वायरल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सिडनी में जारी चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश स्पिनर को एक फैन के सिर पर ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया.
- Posted by Rakesh Kumar Singh
- Updated: January 05, 2022 01:35 PM IST

हाईलाइट्स
- लीच ने गंजे फैन के सिर पर दिया ऑटोग्राफ
- सिडनी टेस्ट में लीच को नहीं मिली है कोई सफलता
- ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम खिलाड़ी लौटे पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच खेले जा रहे 'द एशेज' का चौथा टेस्ट मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में आमने सामने हैं. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने बारिश की वजह से दोबारा खेले रोके जानें तक 46.5 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं. टीम के लिए खेल के रोके जानें के वक्त उपकप्तान स्टीव स्मिथ 23 गेंद में एक चौका की मदद से छह और उस्मान ख्वाजा 22 गेंद में एक चौका की मदद से चार रन बनाकर नाबाद हैं.
मेहमान टीम इंग्लैंड ने इस मुकाबले में अबतक जो तीन विकेट चटकाए हैं. उसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (30), मार्कस हैरिस (38) और मार्नस लाबुशेन (28) का विकेट शामिल है. इंग्लैंड के लिए ये सफलताएं जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड ने प्राप्त की हैं.
Jack Leach giving autograph on the head. pic.twitter.com/3m5jsVkNIW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2022
AUS vs ENG: कैच लपकने के लिए खिलाड़ी ने लगा दी लंबी छलांग, उसके बाद जो हुआ...देखें Video
ब्रॉड ने जहां डेविड वॉर्नर को चलता किया. वहीं एंडरसन ने हैरिस और वुड ने लाबुशेन को ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया. इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स और स्पिनर जैक लीच को अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में अबतक लीच ने दो ओवर की गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने तीन रन खर्च किए हैं, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. मैच के दौरान सीमारेखा के पास लीच आकर्षण का केंद्र बनें रहे.
Promoted
AUS vs ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड ने बीच मैदान में किया 'गंगनम स्टाइल' डांस, देखें Video
दरअसल जब मैदान में वह सीमारेखा के पास क्षेत्ररक्षण कर रहे थे. उस दौरान उनके चाहने वाले उनके आस-पास दर्शकदीर्घा की तरफ दिखे. इस दौरान एक क्रिकेट प्रशंसक को अपने सिर पर उनसे ऑटोग्राफ लेते हुए भी देखा गया. लीच के इस दरियादिली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.