
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़े नए चैलेंज को बंया किया है. दूसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से सिडनी में खेला जाएगा. स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में चोटिल डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की कड़ी परीक्षा होगी. वॉर्नर और विल पुकोवस्की की चोटों के कारण आस्ट्रेलिया को नये सिरे से टीम संयोजन तलाशना होगा. स्मिथ ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘हमारी बल्लेबाजी की गहराई की परीक्षा होनी तय है. वॉर्नर नहीं है और कुछ नये खिलाड़ी आएंगे, इससे पता चलेगा कि भारत जैसी अच्छी टीम के सामने हम कहां ठहरते हैं.'
यह भी पढ़ें: दूसरे प्रैक्टिस मुकाबले में मैनेजमेंट की नजर कुलदीप और हनुमा विहारी पर
उन्होंने कहा,‘पिछली बार उन्होंने हमें हराया था. उनकी टीम बहुत अच्छी है और यह श्रृंखला शानदार होगी. हमारे लिये जो भी शीर्षक्रम में खेलेगा , उसे अपना काम बखूबी करना है.' स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को शानदार बताते हुए कहा कि ईशांत शर्मा के बिना यह हालांकि सबसे मजबूत आक्रमण नहीं है. ईशांत चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: इन वजहों से इयान चैपल ने जमकर सराहा "कप्तान अजिंक्य रहाणे " को
स्मिथ ने कहा ,‘भारत के पास अच्छे अनुभवी गेंदबाज हैं. मोहम्मद शमी ने काफी क्रिकेट खेलना है और जसप्रीत बुमराह ने भी. स्पिन में अश्विन, जडेजा और कुलदीप के पास काफी अनुभव है. ईशांत का नहीं खेलना भारत के लिये बड़ा नुकसान है. उसके पास काफी अनुभव है और उसके बिना यह सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है.' टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का सामना बुमराह से पहली बार होगा. उन्होंने कहा,‘कुछ अलग से तैयारी नहीं करनी है. हमें पता है कि वह कैसे गेंद डालता है. उसका एक्शन थोड़ा अलग है लिहाजा सतर्क रहना होगा.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं