Aus Vs Ind 2nd T20I: धवन को नहीं कर पाए स्टंप तो मैथ्यू वेड बोले- मेरे में धोनी जैसी तेजी नहीं..देखें Video
Aus Vs Ind 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 52 रन बनाकर आउट हुए. उससे पहले धवन जब 39 रन पर थे तो स्टंप आउट होने से बाल-बाल बच गए थे. भारतीय पारी के 9वें ओवर में धवन स्पिनर मिचेल स्वेपसन की गेंद पर चकमा खा गए.
- Written by Vishal Kumar
- Updated: December 06, 2020 05:07 PM IST

Aus Vs Ind 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 52 रन बनाकर आउट हुए. उससे पहले धवन जब 39 रन पर थे तो स्टंप आउट होने से बाल-बाल बच गए थे. भारतीय पारी के 9वें ओवर में धवन स्पिनर मिचेल स्वेपसन की गेंद पर चकमा खा गए. जिसके बाद विकेकीपर वेड ने धवन को स्टंप करने की कोशिश की. हालांकि धवन स्टंप आउट नहीं हो पाए लेकिन वेड ने जो कहा वह स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गया. जब टीवी रिप्ले में देखा गया कि धवन समय रहते अपने पांव को क्रीज पर रखने में सफल रहे जिससे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. यह देखकर विकेटकीपर वेड ने धवन के साथ चुटकी ली और कहा कि, 'मेरे में धोनी जैसी तेजी नहीं है शायद'. यह बात सुनकर धवन मुस्कुराए और मैथ्यू वेड की बात पर अपनी भी हामी भरी.
Aus vs Ind 2nd T20I: शिखर धवन ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड, टी-20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर वेड और धवन के बीच बात-चीत का वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Wade ????
— Vinayakk (@vinayakkm) December 6, 2020
pic.twitter.com/hmsAowzPvB
धवन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज स्पिनर एडम जंपा का शिकरा बने. दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 194 रन बनाए जिसमें कप्तान वेड ने शानदार 58 रन की पारी खेली. भारत की ओर से नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहे और 2 विकेट लेने में सफल रहे.
Promoted
शिखर धवन भले ही अपनी पारी को आगे नहीं ले जा पाए लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय पारी में कोहली 40 रन बनाकर आउट हुए., कोहली ने 40 रन की पारी में 24 गेंद का सामना किया. जिसमें 2 चौके और 2 छक्के जमाए.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.