
CSKvsKKR: केकेआऱ के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 87 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में राणा ने 60 गेंद का सामना किया और 10 चौके और 4 छक्के जमाए. इससे पहले वाले मैच में भी राणा ने अर्धशतकीय पारी खेली. भले ही राणा शतक जमाने से चूक गए लेकिन अपनी पारी से उन्होंने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. राणा ने अपनी पारी में कर्ण शर्मा के ओवर में लगातार 3 छक्के भी जमाए.आईपीएल में राणा का यह सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले राणा ने 2019 आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 85 रन की नाबाद पारी खेली थी. राणा ने अपनी पारी के शुरूआती 34 गेंद पर 35 रन बनाए थे इसके बाद आखिरी के 27 गेंद पर 52 रन बनाकर टीम के लिए शानदार पारी खेली.
WATCH - 4-4-6: Rana's goes severe on Santner
— IndianPremierLeague (@IPL) October 29, 2020
Two boundaries and a big six. @NitishRana_27 took on Mitchell Santner to score 14 runs off him. Confident hitting from Rana.https://t.co/TKQIFLcqfA #Dream11IPL
नीतीश राणा (Nitish Rana) ने अपनी पारी के दौरान पहले मिचेल सैंटनर के ओवर में 14 रन बनाए थे जिसमें 2 चौके और एक विशाल छक्का जड़ा था. वहीं, 16वें ओवर में स्पिनर कर्ण शर्मा के ओवर में लगातार 3 छक्का जमाकर धमाल मचा दिया. राणा ने कर्ण शर्मा के ओवर में बड़े-बड़े छक्के जड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. राणा ने अपनी आतिशी पारी के दौरान केकेआर की टीम के लिए आईपीएल में1000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
#CSKvsKKR
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) October 29, 2020
Nitish Rana hit Karn Sharma for three sixes in a row pic.twitter.com/Cij6m1iVIi
राणा के 87 रन की पारी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 172 रन बनाए. सीएसके की टीम को जीत के लिए 183 रन बनानें होंगे. केकेआऱ के गेंदबाजों को मैच जीतना है तो शानदार गेंदबाजी करनी होगी. सीएसके की ओर से लुंगी नगीदी को 2 विकेट मिला, सैंटनरस जडेजा और कर्ण शर्मा 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं