विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2023

"उस समय स्टीव वॉ ने अजिंक्य की मेंटरिंग की थी", लैंगर ने किया रहाणे के बारे में खुलासा

जारी WTC Final में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahne) ने 18 महीने बाद टीम इंडिया में अपनी वापसी कोे और यादगार बना दिया है

"उस समय स्टीव वॉ ने अजिंक्य की मेंटरिंग की थी", लैंगर ने किया रहाणे के बारे में खुलासा
WTC Final में अजिंक्य रहाणे ने दिखाया कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है
नई दिल्ली:

हालिया समय में WTC Final के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम इंडिया में वापसी खासी चर्चा का विषय बनी है. रहाणे को साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल का प्रदर्शन और चोटिल श्रेयस अय्यर का बाहर होना उनकी वापसी का सबब बना, तो रहाणे ने पहली पारी में 89 रन बनाकर दिखाया कि वह आसानी से घुटने नहीं टेकने वाले. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिंन लैंगर ने कमेंटरी के दौरान साल 2020-21 में खेली गयी ऐतिहासिक गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के दौरान रहाणे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. यह वही सीरीज है, जिसके शुरुआती टेस्ट की पहली पारी में भारत 36 पर ढेर हो गया था. और दूसरे टेस्ट में विराट के भारत लौटने के बाद रहाणे ने भारत की कप्तानी करते हुए सीरीज 2-1 से जितायी थी.

SCORE BOARD

SPECIAL STORY:

"बतौर कोच राहुल द्रविड़ जीरो", पाक पूर्व बल्लेबाज ने खराब फैसलों के लिए मैनेजमेंट पर निशाना साधा

लैंगर ने गावस्कर से कहा कि सीरीज से पहले स्टीव वॉ ने मुझे कॉल कर बताया कि वह रहाणे की मेंटरिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सीरीज शुरू होने से पहले मेरे हीरो स्टीव वॉ ने मुझे कॉल कर कहा कि मैं ईमानदार होना चाहता हूं. और बताना चाहता हूं कि मैं रहाणे के साथ बातचीत करने जा रहा हूं. वॉ ने कहा कि होने जा रही WTC Final के लिए मैं उनकी कुछ मेंटरिंग करने जा रहा हूं.

लैंगर ने कहा कि उनका दुस्वप्न पूरी तरह से सच साबित हुआ, जब रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की कमबैक सरीज में सभी को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हमने सीरीज के दौरान रहाणे को बर्फ की तरह बहुत ही कूल और शांत पाया. जिस अंदाज में उस सीरीज में रहाणे ने बैटिंग की, मुझे पता चल गया कि वह स्टीव से बात कर रहा था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: