
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट से संन्यास लेने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) की कहानी अर्श से फर्श तक पहुंचने तक रही है. एक समय वह भी था, जब माही के पास एक शहर से दूसरे शहर मैच खेलने जाने के लिए सफर करने के पैसे भी नहीं होते थे. अगर आपने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) अभिनीत एमएस धोनी; द अनटोलड स्टोरी फिल्म देखी है, तो एक समय ऐसा आता है. धोनी के साथ यह समय तब आता है, जब दलीप ट्रॉफी के लिए उनका चयन होता है, लेकिन समय कम होने के कारण हवाई यात्रा के लिए उनके पास पैसे नहीं होते. ऐसे आड़े समय में एमएस (MS Dhoni) की मदद के लिए सड़क से सफर करने के लिए उनके दोस्त अपनी जमा-पूंजी इकट्टी करते हैं और उन्हें दलीप ट्रॉफी मैच खेलने के लिए समय दूसरे शहर पहुंचाते हैं. वहीं, जब साल 2001 में एमएस धोनी की टिकट कलेक्टर की नौकरी लगी, तो उनकी तनख्वाह करीब 3000-3050 हजार के बीच थी. लेकिन समय का पहिया ऐसा घूमा कि एमएस कई साल भारत के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली सेलीब्रिटियों में टॉप-5 में शामिल रहे.
हर साल 40% बढ़ती रही नेटवर्थ
नेटवर्थ (शुद्ध संपत्ति)=(कुल संपत्ति-कुल देनदारी)
धोनी ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो या हालिया समय में उनके प्रदर्शन में गिरावट आयी हो, लेकिन उनकी कमाई हालिया सालों में हर साल बढ़ती रही. चलिए जानिए साल 2016 से साल 2019 तक माही की हर साल नेटवर्थ (शुद्ध संपत्ति) कैसे बढ़ती रही. साल दर साल एमएस की नेटवर्थ (शुद्ध संपत्ति) में 40% सालाना की दर से इजाफा हुआ.
साल 2016: करीब 1079 करोड़ रुपये
साल 2017: करीब 1152 करोड़ रुपये
साल 2018: करीब 1235 करोड़ रुपये
साल 2019: करीब 1,399 करोड़ रुपये
साल 2020 में एमएस की नेटवर्थ (शुद्ध संपत्ति)
करियर की ढलान तक पहुंचते-पहुंचते एमएस धोनी ने अपने लिए इतनी रकम और शुद्ध संपत्ति (नगदी को मिलाकर) बटोर ली, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. साल 2020 में एमएस की कुल नेटवर्थ 205 मिलियन डॉलर (करीबब 1551) करोड़ रुपये है और वह दुनिया के तीन सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं. सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही एमएस से आगे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं