Asia Cup: शतक बनाकर विराट कोहली और यूनुस खान के साथ इस खास क्‍लब का हिस्‍सा बने मुशफिकुर रहीम..

Asia Cup: शतक बनाकर विराट कोहली और यूनुस खान के साथ इस खास क्‍लब का हिस्‍सा बने मुशफिकुर रहीम..

मुशफिकुर रहीम ने 150 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्‍कों की मदद से 144 रन बनाए.

खास बातें

  • मुशफिकुर रहीम ने 150 गेंदों पर 144 रन की पारी खेली
  • एशिया कप में किसी बल्‍लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी पारी
  • रहीम के अलावा यूनुस ने भी वर्ष 2004 में बनाए थे 143 रन
दुबई:

बांग्‍लादेश के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम ने शनिवार को एशिया कप 2018 के प्रारंभिक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 150 गेंदों पर 144 रन की बेहतरीन पारी खेली. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेली गई इस बेहतरीन पारी के दौरान रहीम ने अपना छठा वनडे शतक बनाया. अपनी पारी के दौरान छोटे कद के इस बड़े बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज ने 11 चौके और चार छक्‍के लगाए. अपनी इस पारी के सहारे रहीम न केवल बांग्‍लादेश की टीम की जीत के हीरो बने बल्कि वे अपना नाम एशिया कप में सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले खास बल्‍लेबाजों में शामिल कराने में सफल हो गई.

एशिया कप में अब तक सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले खिलाड़ि‍यों की सूची में भारत के विराट कोहली पहले स्‍थान पर हैं. विराट ने वर्ष 2012 में पाकिस्‍तान के खिलाफ 183 रनों की जोरदार पारी खेली थी. अपनी कल की शानदार पारी के बाद रहीम, पाकिस्‍तान के पूर्व बल्‍लेबाज यूनुस खान की बराबरी पर आ गए हैं. यूनुस ने भी वर्ष 2004 में हांगकांग के खिलाफ 144 रन की पारी खेली थी. इस मामले में इन दोनों के बाद पाकिस्‍तान के शोएब मलिक हैं, जिन्‍होंने वर्ष 2004 में भारत के खिलाफ 143 रन बनाए थे. विराट कोहली वर्ष 2014 में बांग्‍लादेश के खिलाफ भी  136 रन की पारी खेल चुके हैं. उनकी यह पारी सूची में चौथे स्‍थान पर है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैन ऑफ द मैच रहे मुशफिकुर रहीम ने शतक के बाद कहा, 'मैं पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में हूं. मैं इस टूर्नामेंट में बड़ा स्‍कोर करने को लेकर आश्‍वस्‍त था. मुझे इस बात की खुशी है कि टीम टीम की जीत में अहम योगदान देने में सफल रहा.' रहीम की शतकीय पारी की बदौलत बांग्‍लादेश की टीम श्रीलंका को 137 रन के बड़े अंतर से शिकस्‍त देने में सफल रही. बांग्‍लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 261 रन बनाकर आउट हो गई थी. मैच में जीत के लिए श्रीलंका के सामने 262 रन बनाने का लक्ष्‍य था लेकिन उसका कोई भी बल्‍लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. 29 रन बनाने वाले दिलरुवान परेरा श्रीलंका के टॉप स्‍कोरर रहे. टीम 35.2 में 124 रन बनाकर आउट हो गई. प्रतियोगिता के अंतर्गत 17 सितंबर को श्रीलंका टीम का अफगानिस्‍तान से मुकाबला होगा. बांग्‍लादेश टीम अपने दूसरे मुकाबले में 20 सितंबर को अफगानिस्‍तान के सामने होगी.