
करोड़ों फैंस Asia Cup 2023 के आयोजकों को कोस रहे हैं. बारिश के कारण चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला रद्द होने के बाद अब रविवार को सुपर-4 राउंड के तहत खेले जाने वाले मैच पर भी बारिश की मार पड़ती दिखाई पड़ रही है. पल्लेकल स्टेडियम में पिछले मैच में तब बारिश आ गई थी, जब भारत ने 49 ओवर में 266 रन बनाए थे. तब अगली पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. और अब सुपर-4 राउंड के मुकाबले में यह डर और भी ज्यादा और गहरा हो चला है.
90 प्रतिशत बारिश का अनुमान
Accu weather के अनुसार रविवार को दिन में कुछ देर सूरज निकलेगा और उसके बाद कुछ आंधियां चल सकती हैं. खासकर शाम के समय. भविष्यवाणी के अनुसार रविवार को जहां 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान है, तो दिन भर में 54 प्रतिशत भविष्यवाणी तेज आंधी को लेकर की गई है. वहीं रात में तापमान 5 डिग्री गिर जाएगा और बारिश और आंधी रात को भी आ सकती है. रात को 96 प्रतिशत बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जबकि 58 प्रतिशत आंधी का अनुमान है.
कम से कम इतने ओवर का मैच होगा
अगर बारिश से ओवरों में कटौती हुई, तो कम से कम दोनों टीमों को 20-20 ओवरों का मैच खेलना होगा. परिणाम हासिल करने के लिए नियमों के अनुसार इतने ओवरों का खेल अनिवार्य है. अगर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए खराब मौसम के कारण 20 का खेल सुनिश्चित नहीं हो पाता है, तो मैच रद्द कर दिया जाएगा.
पूरा मैच धुल गया तो...
अगर दुर्भाग्यवश मैच बारिश से रद्द हो जाता है, तो दोनों ही टीमों को पिछले मैच की तरह ही एक-अक अंक से संतोष करना पड़ेगा. इस सूरत में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना लेगा, जबकि भारत के लिए करो या मरो के हालात हो जाएंगे. इसके लिए भारत को हर हाल में नेपाल को हराना होगा. वहीं, यह देखते हुए कि पाकिस्तान उद्घाटक मुकाबले में पहले ही नेपाल को हरा चुका था, तो एक और मैच धुलने से उसके तीन अंक हो जाएंगे. वहीं, भारत का सिर्फ एक ही अंक रहेगा.
यह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं