
बांग्लादेशी विकेटकीपर और पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने एशिया कप 2018 के उदघाटक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ ऐसी पारी खेली, जिसे बांग्लादेश के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया जाए, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. मुश्फिकुर रहीम ने अपनी टीम को संकट से उबारते हुए 144 रन की पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा. और इसी के साथ ही कई रिकॉर्ड उनकी झोली में जमा हो गए. चलिए नजर दौड़ा लीजिए.
100 for @mushfiqur15!
— ICC (@ICC) September 15, 2018
Great innings, he's helped @BCBtigers to 209/8 off 43.3 overs.
How many more can they get?
Follow #BANvSL live https://t.co/OqwHFUJT6J pic.twitter.com/hkJj9IyU9w
एशिया कप के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर स्कोरर
मुश्फिकुर रहीम ने एशिया कप के इतिहास में अब इस मामले में श्रीलंकाई कुमार संगकारा को छोड़कर अपना नाम लिख दिया है. और इस रिकॉर्ड पर बांग्लादेशी गर्व कर सकते हैं. चलिए जान लीजिए किस-किस विकेटकीपर ने कब कितने रन बनाए.
रन विकेटकीपर बनाम
144 मुश्फिकुर रहीम श्रीलंका, 2018
121 कुमार संगकारा पाकिस्तानन, 2008
112 संगकारा कराची, 2008
109* धोनी 2008
यह भी पढ़ें: 'इन पांच गेंदबाजों' को बीसीसीआई ने टीम इंडिया की मदद को दुबई भेजा, पर...
Bangladesh set a target of 262 for Sri Lanka. #BANvSL
To watch Asia Cup UAE 2018 LIVE, Download the app from the links below and hit the LIVE Button.
Android: https://t.co/gRrE3kJgYc
iOS: https://t.co/FfYlStljof
Watch the match live on : https://t.co/2b0x9r1Vlx pic.twitter.com/lKczfVMRP2
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 15, 2018
ओपनर के साथ 10वें विकेट के लिए साझेदारी में अव्वल!
यह रिकॉर्ड भी बहुत ही ज्यादा खास है. और मुश्फिकुर के आखिरी पलों के अंदाज को कोई भूल नहीं पाएगा. जानिए कि दसवें विकेट के लिए ओपनर के साथ बेस्ट साझेदारियां क्या हैं
साझेदारी बल्लेबाज
32 मुश्फिकुर/तमीम, दुबई, 2018
31 डेमियन मार्टिन/मैक्ग्रा, ऑकलैंड, 2000
30 एलिस्टर कैंबपेल/ए. हकल, अहमदाबाद, 1998
23* माइक अथर्टन/आर. इलिंगवर्थ, एजबस्टन 1991
VIDEO: अजय रात्रा की विराट कोहली के लिए कही गई बात इंग्लैंड में पूरी तरह सच साबित हुई.
इसके अलावा मुश्फिकुर एशिया कप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर के मामलें में भी नंबर तीन पर आ गए. जानिए कौन-कौन है टॉप स्कोर
रन बल्लेबाज साल
183 विराट कोहली मीरपुर, 2012
144 यूनिस खान 2004
144 मुश्फिकुर रहीम 2018
143 शोएब मलिक 2004
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं