Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

Asia Cup 2022, India vs Pakistan: हालिया बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम में चयन के दावेदार खिलाड़ियों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि एक बार को सेलेक्टर भी परेशान हो रहे होंगे कि किसे जगह दें और किसे न दें. टीम का ऐलान अगस्त 8 यानी सोमवार को होगा

Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

रोहित की कप्तानी में Asia Cup 2022 पहला कोई बड़ा टूर्नामेंट होगा

खास बातें

  • सोमवार को है टीम इंडिया का ऐलान
  • ऐलान से पहले फाइनल XI देख लीजिए !
  • एशिया कप के शेड्यूल पर भी नजर डालें
नई दिल्ली:

Asia Cup 2022: भारतीय टीम यूं तो विंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत शनिवार को खेले जाने वाले चौथे मुकाबले की तैयारियों में व्यस्त है, लेकिन भारत में करोड़ों फैंस और प्रशंसकों के बीच चर्चा का केंद्र इस महीने के आखिर में होने जा रहा एशिया कप (Asia Cup 2022) हो चला है. वजह एकदम साफ है कि चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ लंबे समय बाद भिड़ंत होने जा रही है. ऐसे में माहौल और उत्साह अभी से बनने लगा है. समीक्षक से लेकर ब्रॉडकास्टर तक हरकत में  आ चुके हैं. शुरुआती प्रोमो जारी हो चुका है, तो वहीं सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान होने जा रहा है.  हालिया बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम में चयन के दावेदार खिलाड़ियों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि एक बार को सेलेक्टर भी परेशान हो रहे होंगे कि किसे जगह दें और किसे न दें. पिछले कुछ समय में युवा खिलाड़ियों ने ऐसी प्रचंड छाप छोड़ी है कि सीनियर एकदम बैकफुट पर चले गए हैं. युवाओं का दावा बहुत ही मजबूत हो चला है.

यह भी पढ़ें:

अब कौन खेलेगा Big Bash League! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर IPL टीमों के मालिकों ने बनाया करोड़ों का दबाव 


VIDEO: किसान की बेटी ने सात समुंदर पार रचा इतिहास, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 

तो क्या Virat Kohli एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ करेंगे ओपनिंग ?

बहरहाल, जब टीम घोषित होगी, तब होगी, लेकिन उससे पहले ही क्रिकेट पंडितों और फैंस पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त 28 को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अपने-अपने अनुमान लगाने में पहले से ही व्यस्त होे चुके हैं कि इस मैच में भारतीय इलेवन क्या होगी. कौन-कौन वापसी करने जा रहा है? कौन सा खिलाड़ी बाहर बैठेगा, वगरैह-वगैरह. ऐसे में हम आपके लिए वह इलेवन लेकर आए हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त 28 को मैदान पर उतर सकती है. हम जो आपके लिए इलेवन लेकर आए हैं, उससे बमुश्किल से एक या दो खिलाड़ी ही इधर-उधर होंगे. वह भी उस सूरत में मानो अगर केएल राहुल फिट न हुए हों, तो या फिर अचानक से कोई आपातकालीन स्थिति पैदा हो गयी हो तो. चलिए आप उस भारतीय इलेवन पर नजर दौड़ा लें, जिसकी पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त 28 को खेले जाने वाले मुकाबले में सबसे ज्यादा उतरने की संभावना है. यह इलेवन इस प्रकार है:

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. दिनेश कार्तिक 8. जसप्रीत बुमराह 9. दीपक चाहर 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह 

एक बार आप यहां फिर से एशिया कप 2022 के शेड्यूल पर भी नजर दौड़ा लें

अगस्त 27                    श्रीलंका vs अफगानिस्तान

अगस्त 28                      भारत vs पाकिस्तान

अगस्त 30                     बांग्लादेश  vs अफगानिस्तान

अगस्त 31                     भारत vs क्वालीफायर

सितम्बर 1                   श्रीलंका vs बांग्लादेश  

सितम्बर 2                   पाकिस्तान vs क्वालीफायर

सितम्बर 3                   बी-1 vs बी2, शारजाह

सितम्बर 4                   ए-1  vs ए-2, दुबई

सितम्बर 6                   ए-1 vs बी-1, दुबई

सितम्बर 7                  ए-2   vs बी-2, दुबई

सितम्बर 8                 ए-1  vs बी-2, दुबई

सितम्बर 9                 बी-1 vs ए-2, दुबई

सितम्बर 11                    फाइनल 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com