Asia Cup 2022: यह भारतीय XI पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, इन दो दिग्गजों को बाहर बेंच पर बैठना होगा

Asia Cup 2022, Ind vs Pak: सड़क से लेकर स्टूडियो तक हर शख्स इस समय इसी पर मंथन कर रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय इलेवन क्या होगी

Asia Cup 2022: यह भारतीय XI पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी,  इन दो दिग्गजों को बाहर बेंच पर बैठना होगा

Asia Cup 2022, IND vs PAK: विराट कोहली पेर मेगा मुकाबले में सभी की नजरें रहेंगी

खास बातें

  • एशिया कप में सबसे बड़ी टक्कर अग्सत 28 को
  • भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने
  • भारतीय XI को लेकर हर तरफ चर्चा
नई दिल्ली:

जिंबाब्वे के खिलाफ आखिरी वनडे में केएल राहुल के बनाए गए 30 रनों ने मैनजेमेंट की चिंता को काफी हद तक कम किया होगा. वजह साफ है कि नजरें सभी की कुछ ही दिन बाद अगस्त 28 को एशिया कप (Asia Cup 2022) के तहत पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले बड़े मुकाबले पर हो चली है. और सड़क से लेकर सोशल मीडिया और सोशल मीडिया से लेकर पूर्व दिग्गजों के बीच मंथन इस पर हो चला है कि पाकिस्तान (Ind vs Pak) के खिलाफ मेगा मुकाबले में भारतीय XI कौन सी होगी. चर्चा कुछ इस तरह ही चली है कि पंत और कार्तिक में से कोई एक विकेटकीपर खेलेगा? क्या दीपक चाहर को जगह मिलेगी? 

'कोहली वर्ल्ड क्लास हमेशा रहेंगे, वह सबसे महान क्रिकेटरों में से एक है', डिविलियर्स ने NDTV से कहा

मतलब यह है कि जितने मुंह, उतनी बातें. जितने दिग्गज, उतने सुझाव. मेगा मुकाबले में उतरने वाली इलेवन को लेकर अलग-अलग विचार आ रहे हैं. और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, आपको उतनी ही संभावित इलेवन देखने को मिलेंगी. बहरहाल, हमारे सूत्र भी एकदम पीछे लगे हुए हैं. और हम आपके लिए वह इलेवन लेकर आए हैं, जिसके साथ रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. आप इलेवन पर गौर फरमा लीजिए: 


1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. अर्शदीप सिंह 10. युजवेंद्र चहल 11. आवेश खान


मतलब साफ है कि इस मैच में दो अहम खिलाड़ियों को बाहर बैठना होगा. और ये हैं फिनिशिर का रूप धारण कर चुके विकेटकीपर दिनेश कार्तिक सहित आर. अश्विन और दीपक हूड्डा को बार बेंच पर बैठना होगा.  इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस टीम इंडिया की इलेवन में जगह बनाना कितना मुश्किल है या मुकाबला कितना ज्यादा कड़ा है 

यह भी पढ़ें:

 विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com