Asia Cup 2018: राशिद खान के प्रदर्शन पर फिदा हुए फैंस, कहा-अफगानिस्‍तान का विराट कोहली...

Asia Cup 2018:  राशिद खान के प्रदर्शन पर फिदा हुए फैंस, कहा-अफगानिस्‍तान का विराट कोहली...

राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ दोहरा प्रदर्शन करके अपने बर्थडे को यादगार बना लिया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • बांग्‍लादेश के खिलाफ 32 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए
  • बाद में 9 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए
  • बर्थडे पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्‍कार जीता
नई दिल्‍ली:

20 वर्ष के अफगानिस्‍तानी क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने खेल कौशल ने दुनियाभर में फैंस बना लिए हैं. अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से राशिद बल्‍लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित होते हैं. दुनिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज भी उनकी गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते नजर आते हैं. सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं अपनी बल्‍लेबाजी से भी राशिद खान टीम के लिए धरोहर साबित होते हैं. अपने 20वें बर्थडे पर कल बांग्‍लादेश के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में उन्‍होंने जबर्दस्‍त प्रदर्शन किया. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्‍तान की टीम ने बांग्‍लादेश के अच्‍छे आक्रमण के सामने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 255 रन बनाए.  टीम को इस रनसंख्‍या तक पहुंचाने में राशिद का अहम योगदान रहा जिन्‍होंने 32 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 57 रन बनाए. बल्‍लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी जमकर हाथ दिखाते हुए राशिद ने 9 ओवर में केवल 13 रन खर्च किए और दो विकेट झटके.  एक रन आउट में भी उनका अहम योगदान रहा. मैच में बांग्‍लादेशी टीम 42.1 में महज 119 रन बनाकर आउट हो गई और उसे 136 रन के बड़े अंतर से मैच हारना पड़ा.

सचिन तेंदुलकर के बाद अब इस दिग्‍गज क्रिकेटर ने भी राशिद खान को बताया सर्वश्रेष्‍ठ...

इस कमाल के प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया राशिद के प्रदर्शन पर पूरी तरह निहाल नजर आया. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने राशिद की प्रशंसा करते हुए कहा, 'बर्थडे बॉय ने चमक दिखा दी. इस तरह की विशेष पारी से सेलिब्रेट करने का शानदार तरीका. गेंदबाजी पर कुछ विकेट हासिल करना केक पर आइसिंग करने की तरह रहा.' एक भारतीय प्रशंसक ने अपने संदेश में लिखा-राशिद खान अफगानिस्‍तान टीम के विराट कोहली.  वे अकेले दम पर मैच जीत सकते हैं.


 

 

 

 

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

बर्थडे पर राशिद खान ने भी केक का एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें सभी परिजनों, दोस्‍तों, दिग्‍गज क्रिकेटरों और फैंस को शुक्रिया अदा किया है. क्रिकेटर यूसुफ पठान ने राशिद खान को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हैप्‍पी बर्थडे राशिद खान. कमाल का अर्धशतक.  यादगार दिन पर शानदार पारी.  ऐसे ही मेहनत करते रहे.  आपको और अधिक सफलताएं हासिल करनी हैं.' कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, टी20 के टॉप बॉलर ही नहीं, अब राशिद ने ऑलराउंडर के रूप में भी दावा पेश कर दिया है.  आगे बढ़ना जारी रखो यंग मैन  @rashidkhan_19.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com