
एशिया कप में ग्रुप बी के मुकाबले में पिछले दिनों टेस्ट दर्जा हासिल करने वाली अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए अपने से कहीं अनुभवी श्रीलंका को 91 रन से हराकर सभी को भौंचक्का कर दिया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रहमत शाह (72) की पारी से 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए. जवाब में, अनुभवी श्रीलंकाई 41.2 ओवरों में सिर्फ 158 पर ही सिमट गए. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान और नबी ने दो-दो विकेट लिए. रहमत शाह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Sri Lanka crash out of the Asia Cup!
— ICC (@ICC) September 17, 2018
Another disappointing batting performance sees them dismissed for 158, Afghanistan sealing their opening win by 92 runs in Abu Dhabi!#SLvAFG scorecard https://t.co/CQYBAm3Hvr#AsiaCup2018 pic.twitter.com/0hQE5zo0WJ
विकेट पतन: 0-1 (मेंडिस, 0.2), 54-2 (धनंजय, 13.1), 86-3 (परेरा, 19.5), 88-4 (थरंगा, 20.2), 108-5 (शेहान, 27.1), 143-6 (मैथ्यूज, 34.6), 144-7 (शनाका, 35.3), 153-8 (अकिला, 38.2), 156-9 (थिसारा, 40.2), 158-10 (मलिंगा, 41.2)
इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद ठीक-ठाक स्कोर खड़ा करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 72 रन की पारी खेली, तो बाकी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 34, हसनाउल्लाह ने 45 और हसमथुल्लाह शाहिदी ने 37 रन का योगदान दिया. इससे अफगानिस्तानी टीम 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 249 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. अफगानिस्तान के पुछल्ले एक के बाद एक करके विकेट गंवाते रहे. और उसके आखिरी पांच विकेट सिर्फ 29 रन के भीतर आउट हो गए. अगर उसका निचला क्रम न चरमराता है, तो अफगान टीम और भी ज्यादा रन बना सकती थी. श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा ने 5 विकेट लिए, तो धनंजय ने दो बल्लेबाजों को आउट किया.
There was a late flurry of wickets with Thisara Perera claiming 5/55 but Rahmat Shah's 72 helped power Afghanistan to 249 in Abu Dhabi - will it be a score that knocks Sri Lanka out of the Asia Cup?#SLvAFG LIVE https://t.co/CQYBAm3Hvr#AsiaCup2018 pic.twitter.com/DWx5OkQ5FI
— ICC (@ICC) September 17, 2018
बिश्वसनीय शुरुआत
श्रीलंका जैसे अनुभवी अटैक के सामने अफगानी ओपनरों मोहम्मद शहजाद (34) और हसनुल्लाह जनात (45) ने गजब के कॉन्फिडेंस दिखाया. वास्तव में इस जोड़ी सहित शीर्ष क्रम के ज्यादातर अफगानी बल्लेबाजों के आत्मविश्वास और धैर्य का मिश्रण देखने लायक था. अगर अफगानिस्तान टीम 249 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, तो इसके पीछे एक वजह यह रही कि उसके दोनों ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: शतक बनाकर विराट कोहली और यूनुस खान के साथ इस खास क्लब का हिस्सा बने मुशफिकुर रहीम..
रहमत शाह का जवाब नहीं
रहमत शाह ने अनुभवी अटैक के सामने ठीक वैसा ही रवैया दिखाया, जिसकी जरूरत थी. रहमत शाह ने विकेट पर टिकने की भूख दिखाई, तो समझदारी से रन बटोरे. उनकी बल्लेबाजी से साफ था कि कोच की तरफ से उन्हें ज्यादा जोखिम और स्ट्रोक न खेलने के निर्देश मिले थे. रहमत शाह के 90 गेंदों पर 72 रनों ने अफगानिस्तान की पारी के लिए रीढ़ का काम किया. रहमत शाह ने पारी में पांच चौके लगाए.
विकेट पतन: 57-1 (शहजाद, 11.4), 107-2 (हसनुल्लाह, 24.4), 110-3 (असगर, 25.6), 190-4 (रहमत, 41.1), 203-5 (शाहिदी, 44.2), 222-6 (नबी, 46.3), 227-7 (नजीबुल्लाह, 47.5), 242-8 (गुलबदिन, 49.1), 249-9 (राशिद, 49.4), 10-249 (रहमान, 49.6)
Congratulations to @PereraThisara for his fourth ODI five-wicket haul! #SLvAFG #AsiaCup2018 pic.twitter.com/EMABibSFZc
— ICC (@ICC) September 17, 2018
श्रीलंका के बल्लेबाज टूर्नामेंट के पहले मैच में भी बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए थे,श्रीलंकाई टीम अपने बल्लेबाजों की विफलता के कारण बांग्लादेश के 261 रन के जवाब में 124 पर ढेर हो गई थी और उसे 137 रन के करारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. और अब अफगानिस्तान ने भी श्रीलंका को लगातार दूसरे मैच में पानी पिलाते हुए उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
Can Sri Lanka bounce back after their defeat to Bangladesh and can Afghanistan get their tournament off to the perfect start in the third game of the #AsiaCup2018?
— ICC (@ICC) September 17, 2018
Read the match preview https://t.co/Zvw05zi0NI pic.twitter.com/xuhADtPmtP
बता दें कि श्रीलंका ने 2016-17 में वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के बाद से केवल नौ मैच जीते हैं, जबकि 29 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ दिलरुवान परेरा ने सर्वाधिक 29 और उपुल थरंगा ने 27 रन बनाए थे. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज असफल रहे थे.
VIDEO: इंग्लैंड दौरे के बारे में अजय रात्रा ने विराट कोहली के बारे में जो कहा, वह सही साबित हुआ. वास्तव में श्रीलंका टीम हालिया समय में एकदम दया की पात्र बन गई है. ऐसा लग रहा है कि अचानक से ही श्रीलंका बल्लेबाज मानो किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो गए हों. सोमवार को अफगानी स्पिनरों के सामने लंकाई बल्लेबाज तब विकेट गंवाते रहे, जब रनों का पीछा करने का उन पर कोई बड़ा दबाव नहीं था. वास्तव में क्रिकेट श्रीलंका के आकाओं के लिए चिंतन का समय है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं