Asia Cup: फाइनल में भारत-बांग्‍लादेश के इन दो खिलाड़ि‍यों के बीच होगा अलग तरह का 'मुकाबला'

Asia Cup: फाइनल में भारत-बांग्‍लादेश के इन दो खिलाड़ि‍यों के बीच होगा अलग तरह का 'मुकाबला'

शिखर धवन ने टूर्नामेंट के चार मैचों में अब तक 81.75 के औसत से 327 रन बनाए हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्‍लादेश से होना है
  • शिखर धवन ने टूर्नामेंट में अब तक बनाए हैं सर्वाधिक रन
  • बांग्‍लादेश के मुशफिकुर रहीम अभी हैं उनसे 30 रन पीछे
दुबई:

एशिया कप 2018 का फाइनल मैच शुक्रवार को भारत और बांग्‍लादेश की टीमों के बीच खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उस लिहाज से उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा सकता है. हालांकि भारतीय टीम कल के मैच में मशरफे मुर्तजा की टीम को आसानी से लेने की गलती नहीं करेगी. भारतीय टीम छह बार एशिया कप की चैंपियन रह चुकी है जबकि बांग्‍लादेश के लिए फाइनल में पहुंचने का यह केवल तीसरा अवसर है. इससे पहले बांग्‍लादेश की टीम वर्ष 2012 और 2016 में एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि वर्ष 2016 का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था.

मशरफे मुर्तजा ने टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्‍ठ कैच पकड़ा, शोएब मलिक को लौटाया पेवेलियन, VIDEO

दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर भारतीय समयानुसार कल शाम 5:00 बजे शुरू होने वाले फाइनल में भारत और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला होगा. फाइनल में दोनों टीमों के दो खिलाड़ि‍यों के बीच भी 'रोमांचक मुकाबला' देखने को मिल सकता है. दरअसल, भारत के शिखर धवन और बांग्‍लादेश के मुशफिकुर रहीम टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज की दौड़ में हैं. एशिया कप-2018 में  में सर्वाधिक रन के मामले में भारत के शिखर धवन इस समय पहले स्‍थान पर हैं. बाएं हाथ के इस ओपनर ने टूर्नामेंट के चार मैचों में अबक तक 81.75 के औसत से 327 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं. इस दौरान 127 रन धवन का सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है.


 

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

बांग्‍लादेश के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम इस मामले में दूसरे स्‍थान पर हैं. रहीम के चार ही मैचों की चार पारियों में 297 रन हैं और रनों के मामले में वे धवन से इस समय 30 रन पीछे हैं. रहीम का इस टूर्नामेंट में बल्‍लेबाज औसत 74.25 का रहा है और उन्‍होंने अब तक एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है. रहीम की कोशिश कल के फाइनल में धवन को पीछे छोड़ने की होगी. इसके लिए उन्‍हें न केवल बड़ा स्‍कोर बनाना होगा बल्कि यह उम्‍मीद भी करनी होगी कि उनके भारतीय प्रतिद्वंद्वी इस मैच में बल्‍ले से नाकाम रहें. फाइनल में कल भारत और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबले के अलावा इन दोनों बल्‍लेबाजों के मुकाबले पर भी क्रिकेटप्रेमियों की नजर होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com