Asia Cup 2018, Pak vs AFG: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया

Asia Cup 2018, Pak vs AFG: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया

अफगानिस्‍तान की टीम को पाकिस्‍तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)

खास बातें

  • अफगानिस्तान-50 ओवरों में 6 पर 257 रन, हशमतुल्लाह 97*
  • असगर अफगान 67, पाकिस्तान-49.3 ओवरों में 7 पर 258 रन
  • जीतते-जीते हार गया अफगानिस्तान
अबू धाबी:

एशिया कप 2018 में शुक्रवार को दूसरे बहुत ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 256 रन बनाए. हशमतुल्लाह (97) और कप्तान असगर अफगान (67) ने शानदार पारियां खेली. और इसकी बदौलत अफगानिस्तान मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. जवाब में पाकिस्तान ने 49.3 ओवरों में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक (80). बाबर आजम (66) और शोएब मलिक (नाबाद 51) ने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. 

 

विकेट पतन: 0-1 (फखर, 0.6), 154-2 (इमाम, 33.3), 158-3 (बाबर, 35.1), 194-4 (सोहैल, 41.1), 216-5 (सर्फराज), 226-6 (आसिफ, 46.3), 242-7 (नवाज)


इससे पहले शेख जायद स्टेडियम में हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 97) और कप्तान असगर अफगान (67) की शानदार बल्लेबाजी से अफगानिस्तान ने पाकिस्ताान के सामने जीत के लिए 258 का लक्ष्य रखा था. अफगान टीम ने कोटे के 50 ओवर में 6 विकेट पर 257 रन बनाए. मोहम्मद नवाज ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए. 

विकेट पतन: 26-1 (हसनुल्लाह, 8.6), 31-2 (शहजाद, 10.1), 94-3 (रहमत, 25.3), 188-4 (असगर, 41.5), 200-5 (नबी, 43.6), 212-6 (नजीबुल्लाह, 46.2)

दोनों देशों की फाइनल इलेवन इस प्रकार थी:

अफगानिस्तान: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, हसानुल्लाह जनत, रहमता शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदन नइब, राशिद खान, आफताब आलम और मुजीब-उर-रहमान

VIDEO: अजय रात्रा ने जो कोहली के बारे में कहा, वह इंग्लैंड में सही साबित हुआ.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां,बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, हैरिस सोहैल, मोहम्मद नवाज, हसन अली, उस्मान खान और शाहीन आफरीद