Asia Cup 2018, PAK vs HK: पाकिस्तान ने हांगकांग को 8 विकेट से पटका, इमाम का नाबाद अर्धशतक

Asia Cup 2018, PAK vs HK: पाकिस्तान ने हांगकांग को 8 विकेट से पटका, इमाम का नाबाद अर्धशतक

Dubai International Cricket Stadium: नाबाद अर्धशतकवीर इमाम-उल-हक

खास बातें

  • हांगकांग- 37.1 ओवरों में 116 रन, एजाज खान 27, किंचित शाह 26
  • पाकिस्तान-23.4 ओवरों में 2 विकेट पर 120 रन, इमाम-उल-हक 50*
  • तीन विकेट चटकाकर उस्मान खान बने मैन ऑफ द मैच
दुबई:

पाकिस्तान ने एशिया कप में ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान ने नवसखिए हांगकांग को क्रिकेट का पाठ पढ़ाते हुए उसे 8 विकेट से धो दिया. टॉस जीतकर पहले बल्ला थामने के बाद हांगकांग की टीम 37.1 ओवरों में सिर्फ 116 रन पर ही ढेर हो गई थी.  जवाब में पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 23.4 ओवरों में विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया. ओपनर इमाम-उल-हक पचास रन बनाकर नाबाद रहे, तो शोएब मलिक ने भी  बिना आउट हुए 9 रन का योदान दिया. तीन विकेट चटकाने वाले उस्मान खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.  

कोई चुनौती नहीं

पाकिस्तान के सामने इस मुकाबले में बिल्कुल भी चुनौती नहीं थी. और दोनों ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़कर जीत का आधार रख दिया था. हालांकि, यह मुकाबला पाक बल्लेबाजों के लिए अभ्यास का मौका था, लेकिन फखऱ जमां और बाबर आजम उस तरह से फायदा नहीं उठा सके, जैसे उन्हें भुनाना चाहिए था. अगर पाकिस्तान दस विकेट से जीतता, तो यह उनके ओपनरों को और ज्यादा भरोसा देती. 


विकेट पतन: 41-1 (फखर, 8.1), 93-2 (बाबर, 20.2) 

 

इससे पहले हाल ही में एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने वाली और साल 2008 के बाद से पहला एशिया कप खेलने वाली हांगकांग टीम पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 116 रनों पर ही ढेर हो गई. उसके लिए सबसे ज्यादा 27 रन नंबर सात बल्लेबाज एजाज खान और 26 रन किंचित शाह ने बनाए. पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने तीन और शोएब मलिक और  शादाब खान ने दो-दो विकेट चटकाए. 

उस्मान ने दिए झटके

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान हांगकांग के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुए. दूसरे स्पेल में आए उस्मान खान हांगकांग के निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए मानो भूत बन गए. एक के बाद एक पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिए. उस्मान ने तीन विकेट चटकाए. और वह मैन ऑफ द मैच बने. 

विकेट पतन: 17-1 (निजाकत, 4.3), 32-2 (अंशुमान, 8.5), 39.3 (क्रिस्टोफर, 13.2), 44-4 (बाबर, 16.1), 44-5 (एहसान, 16.3), 97-6 (एजाज, 30.2), 97-7 (मैक्नई, 30.5), 97-8 (तनवीर, 30.6), 99-9 (किंचित, 33.1), 116-10 (एहसान,स 37.1)

VIDEO: विराट कोहली के बारे में अजय रात्रा के विचार बिल्कुल सही साबित हुए.पाकिस्तान के खिलाफ हांगकांग के पास यह दिखाने का अच्छा मौका था कि उनमें सुधार हुआ है. और टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना कोई तुक्का नहीं था. लेकिन दिन की समाप्ति पर साफ हो गया कि हांगकांग को अभी अपने खेल में बहुत ज्यादा सुधार करने की जरुरत है. पारी के पूरे ओवर न खेल पाना ही उसकी पोल खोल गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com