
य़ूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत ने रोहित शर्मा (नाबाद 41) और शिखर धवन (40) की पारियों से बांग्लादेश को आसानी से सात विकेट से हरा दिया. भारत से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद बांग्लादेश ने 49.1 ओवरों में 173 रन बनाए. निचले क्रम के बल्लेबाज मेहिदी हसन (43) उसके लिए बेस्ट स्कोरर रहे. वहीं भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार और भुवनेश्वर और बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए. जवाब में भारत ने 36.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
The hitman shines again as India canter to a 7 wicket win!
— ICC (@ICC) September 21, 2018
Rohit Sharma puts on a captains knock of 83* as Bangladesh's 173 is turned over with ease, India reaching the target with 13.4 overs remaining! # scorecard https://t.co/xZjItFqcMO#AsiaCup2018 pic.twitter.com/MJzFt8iD7m
ठोस शुरुआत
मिले आसान टारगेट को देखते हुए धवन और रोहित दोनों ने ही अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी. एक छोर पर जहां शुरुआत में रोहित ने धवन को स्ट्राइक देने और विकेट पर जमने पर ध्यान लगाया, तो धवन ने अपने स्वाभाविक अंदाज में ही शॉट लगाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन की भागेदारी की. इसमें धवन ने तेजी से 40 रन बनाए. शाकिब ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. अपील के बाद धवन ने नॉनस्ट्राइक छोर पर रोहित से पूछा, जिस पर रोहित ने सहमित दी. और धवन बिना रिव्यू लिए वापस लौट गए. हालांकि,बाद में रि-प्ले से पता चला कि अगर वह रिव्यू लेते, तो शायद एक बार को नॉटआउट करार दिया जाए. कुल मिलाकर उन्होंने अपने कप्तान के साथ मिलकर टीम को टारगेट को देखते हुए ठोस शुरुआत दी.
What a return to the ODI side for @imjadeja! He's the #INDvBAN Player of the Match for his 4/29 #AsiaCup2018 pic.twitter.com/QlpSZGurhW
— ICC (@ICC) September 21, 2018
विकेट पतन: 61-1 (धवन, 14.2), 106-2 (रायुडु, 23.6), 170-3 (धोनी, 35.3)
इससे पहले भारत के गेंदबाजों ने लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को सिर्फ 173 रनों पर ढेर कर दिया. जहां जडेजा ने चार विकेट लिए, तो सीमर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए. नतीजा यह रहा कि बांग्लादेशी टीम 49.1 ओवरों में ही सिमट गई.
Three wins out of three at the #AsiaCup2018 for India!
— ICC (@ICC) September 21, 2018
Rohit Sharma and Ravindra Jadeja starred in a comfortable 7 wicket win against Bangladesh.#INDvBAN REPORT https://t.co/iC1Fvk20OR pic.twitter.com/8TlaGEZ1TD
बांग्लादेश को शुरुआत में ही झटके
इस मुकाबले में भारत जैसी टीम के खिलाफ बांग्लादेश को ठोस शुरुआत की जरुरत थी, लेकिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग के फैसले को सही साबित किया. पहले लिटन दास (7) को भुवनेश्वर ने बहुत जल्द ही शांत कर दिया, तो जसप्रीत बुमराह ने नजमल हुसैन (7) को धवन के हाथों लपकवा बांग्लादेश को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया. एक रन के अंतराल के भीतर ही बांग्लादेशी ओपनर पवेलियन लौट गए.
Asia Cup: राशिद खान के प्रदर्शन पर फिदा हुए फैंस, कहा-अफगानिस्तान का विराट कोहली...
Super Four Match 1. 15.4: WICKET! M Mithun (9) is out, lbw Ravindra Jadeja, 60/4 https://t.co/pV2Cw1VxC9 #IndvBan #AsiaCup
— BCCI (@BCCI) September 21, 2018
जडेजा का जादू चल गया !
हार्दिक पंड्या चोटिल क्या हुए, रवींद्र जडेजा के भाग्य ने करवट बदल दी. पहले टीम इंडिया में शामिल हुए, तो बांग्लादेश के खिलाफ तुरंत ही इलेवन में जगह भी मिल गया. और क्या शानदार वापसी की इस ऑराउंडर ने. हालांकि, अपना पहला ही ओवर लेकर आए, तो अनुभवी शॉकिब-अल-हसन ने लगातार दो चौके जड़ कर थोड़ी टेंशन जरूर दी जडेजा को, लेकिन लगातार तीसरा चौके लगाने की कोशिश में शाकिब के उत्साह पर जल्द ही विराम लग गया. इसके बाद जडेजा ने मिथुन (9) को एलबीडब्ल्यू किया, तो करीब-करीब जम चुके और टूर्नामेंट में शतक ठोंकने वाले अनुभवी और पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम (31) रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में उनके जाल में फंस गए.
Jadeja stars with the ball on his return to the side as India's bowlers dominate again, but a 66 run eighth wicket stand between Mashrafe Mortaza and Mehedi Hasan has pulled Bangladesh to 173. Will it be an easy chase?#INDvBAN LIVE https://t.co/xZjItFqcMO#AsiaCup2018 pic.twitter.com/ge6J6223Wv
— ICC (@ICC) September 21, 2018
यह जडेजा का तीसरा विकेट रहा. जडेजा जब अपने आखिरी स्पेल में आए, तो उनके दो ओवर बाकी थे. और अपने फेंके 10वें ओवर में जडेजा ने मोसदेक (12) का विकेट चटकाकर अपने कोटे को शानदार फिनिशिंग टच देते हुए चार विकेटों (10-0-29-1) के साथ अपनी वापसी को यादगार बना दिया. जडेजा ने अपने चार में से दो विकेट इन-फॉर्म मुश्फिकुर और शाकिब के लिए. और इन विकेटों से बांग्लादेशी टीम उबर ही नहीं सकी.
भुवी-बुमराह ने दिया पूरा साथ
यह पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ही थे, जिन्होंने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सिर्फ 16 रन पर ही चलता कर दिया था. इस बीच जडेजा के जादू ने बांग्लादेश पर कहर ढाया, तो निचले क्रम के पंख को कतरने का काम फिर से किया भुवनेश्वर और बुमराह ने. निचले क्रम में जम चुके आखिरी तीन बल्लेबाजों का इन दोनों ने सफाया कर दिया. लगातार दो छक्के खाने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान मशरफे मुर्तजा (26) के अरमानों को जल्द ही पलीता लगा दिया, तो बुमराह ने जमकर खेल रहे मेहिदी हसन (42) और फिर मुस्तिफुर रहमान का विकेट लेकर बांग्लादेश को 173 पर रोक दिया. भुवनेश्वर और बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए.
The world can't keep their eyes off #AsiaCup2018 - these boys in Mirpur, Dhaka are the ICC Fans of the Week!
— ICC (@ICC) September 21, 2018
- Saddam Hosen pic.twitter.com/zzDcONeXZu
विकेट पतन: 15-1 (लिटन, 4.3), 16-2 (नजमल, 5.1), 42-3 (शाकिब, 9.4), 60-4 (मिथुन, 15.4), 65-5 (मुश्फिकुर, 17.6), 101-6 (महमूदुल्लाह, 32.5), 101-7 (मोसदेक, 33.2), 167-8 (मशरफे, 46.3), 169-9 (मेहिदी, 47.2), 173-10 (मुस्तिफजुर, 49.1)
इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिछले मैच में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या की जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है, वहीं बांग्लादेश टीम में मुश्फिकुर रहीम और मुस्तिफजुर दोनों की वापसी हुई है. दोनों देशों की फाइनल इलवेन इस प्रकार रहीं:-
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), नजमुल हुसैन, शाकिब-अल-हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहिदी हसन, रुबेल हुसैन और मुस्तिफजुर रहमान
Here's our Playing XI for the game.#INDvBAN pic.twitter.com/h6Z0zRSuqS
— BCCI (@BCCI) September 21, 2018
VIDEO: अजय रात्रा ने विराट कोहली के बारे में जो कहा, वह इंग्लैंड में सही निकला.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं