Asia Cup 2018, IND vs HK : भारत की हांगकांग पर 26 रन से जीत

Asia Cup 2018, IND vs HK : भारत की हांगकांग पर 26 रन से जीत

Asia Cup 2018: शिखर धवन

खास बातें

  • भारत ने बनाए 50 में 7 पर 285 रन, धवन 127, रायुडु 60
  • उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे बल्लेबाज
  • निचला क्रम जंग लगा दिखाई पड़ा
दुबई:

एशिया कप 2018 में ग्रुप ए में भारत और हांगकांग के बीच हुए मुकाबले में जीत भारत को मिली. भारत ने 7 विकेट पर 285 रन हासिल करके हांगकांग के सामने जीत के लिए 286 रन का लक्ष्य रखा था. हांगकांग 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना पाया. 

शिखर धवन की शतकीय पारी से चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के बावजूद भारत को एशिया कप ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले मंगलवार को यहां कमजोर हांगकांग पर 26 रन से जीत दर्ज करने के लिये पसीना बहाना पड़ा.

इंग्लैंड दौरे में नाकाम रहे धवन ने 120 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली जो उनके वनडे करियर का 14वां शतक है. उन्होंने 15 चौके और दो छक्के लगाए तथा टीम में वापसी करने वाले अंबाती रायुडु (60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी भी की. हांगकांग ने हालांकि भारत को सात विकेट पर 285 रन ही बनाने दिए.
    
निजाकत खान (115 गेंदों पर 92 रन) और कप्तान अंशुमान रथ (97 गेंदों पर 73 रन) ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 174 रन जोड़कर हांगकांग को स्वर्णिम शुरुआत दिलाई. हांगकांग की तरफ से यह वनडे में किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है. हांगकांग के पास बड़ा उलटफेर करने का स्वर्णिम मौका था लेकिन यहां पर अनुभवहीनता उसके आड़े आई और आखिर में वह आठ विकेट पर 259 रन ही बना पाया. हांगकांग की टीम हालांकि बढ़े मनोबल के साथ स्वदेश लौटेगी क्योंकि उसके सामने मौजूदा चैंपियन और दुनिया की नंबर दो टीम को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा.


निजाकत और अंशुमान ने जिस धैर्य और आत्मविश्वास के साथ भारत के तेज और स्पिन गेंदबाजों का सामना किया उससे रोहित शर्मा और उनके साथियों की पेशानी पर बल पड़ गए थे. पहले दस ओवरों में जब तीनों तेज गेंदबाज नहीं चले तो रोहित ने युजवेंद्र चहल (46 रन देकर तीन विकेट) के रूप में स्पिन आक्रमण लगाया. उन्होंने अपनी ही गेंद पर अंशुमान का कैच छोड़ा. चहल और कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) के अलावा केदार जाधव ने बीच के ओवरों में रनों पर जरूर अंकुश लगाया. कुलदीप ने मैच के दौरान वनडे में 50 विकेट भी पूरे किए.    

निजाकत ने शार्दुल ठाकुर पर छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि अंशुमान ने इसके लिए 75 गेंदें खेलीं. इन दोनों की भागीदारी पिछले एक साल में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी है. हांगकांग की तरफ से पहली बार आईसीसी के किसी पूर्णकालिक सदस्य देश के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभायी गई.

भारत को आखिर में 35वें ओवर में जाकर सफलता मिली जब अंशुमान ने कुलदीप की गेंद पर लाफ्टेड ड्राइव खेलकर रोहित को कैच दिया. अपना पहला वनडे खेल रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (48 रन देकर तीन विकेट) ने अगले ओवर में निजाकत को पगबाधा आउट करके उन्हें अपना पहला शतक पूरा नहीं करने दिया. इसके बाद बाबर हयात (18), किचिंत शाह (17), एहसान खान (22) और तनवी अफजल (नाबाद 12) भी दोहरे अंकों में पहुंचे लेकिन हांगकांग बड़ा उलटफेर नहीं कर पाया.    

विकेट पतन: 1-174 (अंशुमान, 34.1 ), 2- 175 (निजाकत, 35.4), 191-3 (क्रिस्टोफर, 39.1), 199-4 (बाबर, 40.2), 227-5 (किंचित, 44.2), 228-6 (एजाज, 44.4), 240-7 (स्कॉट, 46.3), 256-8 (एहसान, 49.1)

इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग का न्योता पाते हुए उसके सामने जीत के लिए 287 का टारगेट रखा है. उम्मीद से काफी कम स्कोर बनाने वाली टीम इंडिया को यहां तक पहुंचाने में शिखर धवन (123) और अंबाती रायुडु (60) की बैटिंग का योगदान रहा. इस प्रयास से भारत ने 50 ओवरों के कोटे में 7 विकेट पर 285 रन बनाए. लेकिन बाकी ज्यादातर बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अच्छा मैच अभ्यास और कॉन्फिडेंस हासिल करने का मौका गंवा दिया. हांगकांग के लिए किंचित शाह ने 3 और एहसान खान ने दो विकेट लिए.

धवन का धमाका!

हांगकांग जैसी टीम सामने हो, तो उसे मौका ही कहा जाएगा. और इस मौके पर बखूबी चौका लगाकर कुछ और मैचों का अपना शिखर धवन ने इंतजाम कर लिया! धवन वैसे ही दिखाई पड़े, जैसे भारतीय पिचों पर खेलने के लिए जाने जाते हैं. अपने 14वें शतक के लिए धवन ने 120 गेंदों पर 127 रन बनाए, तो 15 चौके और 2 छक्के भी जड़े. इसमें दो राय नहीं कि जब धवन बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे, तो मोहम्मद आमिर एंड कंपनी के खिलाफ बाकी भारतीयों की तुलना में ज्यादा भरोसे के साथ खेलेंगे.

मौका चूके दिग्गज!

पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाजों के पास रन बनाकर कॉन्फिडेंस हासिल करने का अच्छा मौका था, लेकिन रोहित शर्मा (23) और महेंद्र सिंह धोनी (00) दोनों ने ही इसे जाया कर दिया. धोनी व रोहित दोनों को ही ऑफ स्पिनर एहसान खान ने अपना शिकार बनाया. अगर ये दोनों अर्धशतक भी बनाते, तो निश्चित ही यह पाकिस्तान के खिलाफ इन्हें बेहतर मनोदशा के साथ मैदान पर उतरने में मदद करता. 

जंग लगा दिखा निचला क्रम

निचलाक्रम खासकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले केदार जाधव (नाबाद 28 रन, 27 गेंद) जंग लगे दिखाई पड़े. कई मौकों पर केदार ने गेंदों को जाया किया और रन न निकाल पाने के कारण वह हताश दिखाई पड़े. शुरुआत में एक छक्के को छोड़ दें, तो जाधव इसके अलावा एक अदद चौका भी नहीं निकाल सके. 

विकेट पतन: 45-1 (रोहित, 7.4), 161-2 (रायुडु, 29.2), 240-3 (धवन, 40.4), 242-4, (धोनी, 41.4), 285-5 (42.3), 277-6 (भुवनेश्वर, 48.4), 282-7 (शार्दुल, 49.4)

VIDEO: अजय रात्रा ने जो विराट कोहली के लिए कहा था, वह इंग्लैंड में सही निकला.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हांगकांग के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज वो स्कोर खड़ा नहीं कर पाए, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. ज्यादातर बल्लेबाजों की एप्रोज आरामतलबी की थी, तो कुछ बल्लेबाज पर्याप्त मैच प्रैक्टिस के अभाव में जंग लगे दिखाई पड़े. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इन बल्लेबाजों का रवैया कैसा होगा, यह देखने वाली बात होगी.