
एशिया कप 2018 में पिछले मैच में श्रीलंका को चौंकाने वाले अफगानिस्तान ने बुधवारको ग्रुप बी के मुकाबले में अपने से कहीं अनुभवी बांग्लादेश को 136 रनों से अंतर से रौंद दिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोटे के 50 ओवरों में 7 विकेट पर 255 रन बनाए. उसकी तरफ से पारी का आकषर्ण राशिद खान और गुलबदन के बीच आठवें विकेट के लिए 55 गेंदों पर नाबाद 95 रन की साझेदारी रही. जवाब में, बांग्लादेश की टीम अफगानी आक्रमण के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गई. और पूरी टीम 42.1 ओवरों में 119 रन पर ही सिमट गई. मुजीब-उर-रहमान, गुलबदन और राशिद खान ने दो-दो विकेट चटकाए.
Afghanistan win by 136 runs!
— ICC (@ICC) September 20, 2018
That is an absolute thumping, and an exquisite team bowling performance, with six bowlers taking a wicket and no one claiming more than two.#BANvAFG SCORE https://t.co/lrwXpuwMMb#AsiaCup2018 pic.twitter.com/qEe7Xqbb6Y
विकेट पतन: 15-1 (नजमल, 3.4), 17-2 (लिटन, 4.5), 39-3 (मोमिनुल, 12.2), 43-4 (मिथुन, 14.1), 79-5 (शाकिब, 23.3), 90-6 (महमूदुल्लाह, 29.4), 100-7 (मेहिदी, 33.1), 110-8 (मुर्तजा, 36.1), 119-9 (रॉनी, 41.5), 119-10 (हुसैन, 42.1)
इससे पहले अफगानिस्तान ने 'टॉस जीतने के बाद नंबर नौ के बल्लेबाज राशिद खान (नाबाद 57) और गुलबदन नईब (नाबाद 42) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ निर्धारित कोटे के 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 255 का लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर लिया. इन दोनों के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी (58) ने भी टीम के इस स्कोर तक पहुंचने में अर्धशतकीय पारी खेली. बांग्लादेश के लिए शाकिब-अल-हसन ने चार और अबु हैदर रॉनी ने दो विकेट लिए.
Hashmatullah Shahidi's watchful 58 and a rapid 32-ball 57 from birthday boy Rashid Khan drives Afghanistan to 255/7 in Abu Dhabi - will Bangladesh be able to chase it down?#BANvAFG LIVE https://t.co/lrwXpuOnDJ#AsiaCup2018 pic.twitter.com/RRNWM0ohvw
— ICC (@ICC) September 20, 2018
खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्ला थामने के बाद अफगानिस्तानी ओपनरों ने शुरुआत से ही पॉजेटिव और आक्रामक रवैया का परिचय दिया. लेकिन इस कोशिश में उसकी शुरुआत खराब रही. और हसनुल्लाह जनात (8) और नंबर तीन रहमत शाह (10) जल्द ही पवेलियन लौट गए.
Abu Hider makes a fantastic start to his ODI career, claiming the wickets of Ihsanullah and Rahmat Shah in the first six overs! Afghanistan are 62/2 at drinks after 17 overs.#BANvAFG https://t.co/lrwXpuwMMb#AsiaCup2018 pic.twitter.com/hC16iJxTmR
— ICC (@ICC) September 20, 2018
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2018, Ind vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से पटका, भुवी बने मैन ऑफ द मैच
लेकिन इन झटकों ने अफगान के आक्रामक तेवरों पर तो कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिए. लेकिन हशमतुल्लाह शाहिदी के रूप में एक छोर पर उसे एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया, जिसने अफगानी टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए लंगर डाल दिया. हशमतुल्लाह के रन बनाने की गति जरूर धीमी रही, लेकिन उनकी पारी ने आगे के बल्लेबाजों को जरूरी भरोसा प्रदान किया.
Birthday boy @rashidkhan_19 scored a quick knock of 57 runs off just 32 balls against Bangladesh in Asia Cup. #AFGvBAN #AsiaCup2018 pic.twitter.com/Pex4PLe0aJ
— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2018
झमाझम बरसे राशिद-गुलबदन
एक समय हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी के सातवें विकेट के रूप में 160 पर आउट होने के बाद लगा था कि अफगानिस्तान पारी जल्द ही दो सौ के भीतर सिमट जाएगी, लेकिन इसी के बाद राशिद और गुलबदन ने अपने प्रहारों से मैच में फिर से रोमांच भरते हुए स्टेडियम में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 95 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को भौंचक्का करते हुए अपनी टीम को 255 का लड़ने लायक स्कोर दे दिया.
The birthday boy Rashid Khan's blitz (57*) at the end helped Afghanistan reach a competitive score of 255! Shakib Al Hasan was the pick of the bowlers with 10-1-42-4 #BANvAFG #AsiaCup2018 pic.twitter.com/nCc7iGUmpu
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 20, 2018
विकेट पतन: 10-1 (हसनुल्लाह, 1.4), 28-2, (रहमत, 5.5), 79-3 (शहजाद, 19.3), 101-4 (असगर, 25.1), 139.5 (समीउल्लाह, 33.2), 150-6 (हशमतुल्लाह, 37.1), 160-7 (नबी, 40.5)
इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी इलेवन में तीन बदलाव किए. जाहिर है कि तमीम इकबाल बाहर हो ही गए हैं. इस मुकाबले में मुश्फिकुर रहीम और मुस्तफिज नहीं खेल रहे हैं. वहीं, अफगान टीम में एक बदलाव किया गया. दोनों देशों की इलेवन इस प्रकार हैं:
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, नजमल हुसैन शंतो, मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन, शाकिब-हल-हसन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहिदी हसन, अबु हैदर रॉनी और रुबेल हुसैन
अफगानिस्तान: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, हसनुल्लाह जनात, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, गुलबदल नईब, राशिद खान, आफताब आलम और मुजीब-उर रहमान
VIDEO: अजय रात्रा ने विराट के बारे में जो कहा, वह इंग्लैंड में सही साबित हुआ.
अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी बांग्लादेश को अफगानियों ने बुधवार को खेल के हर विभाग में बहुत ही बौना बना कर रख दिया. इसी के साथ एक और बड़ी जीत के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में हिस्स ले रही बाकी टीमों को भी संदेश दे दिया कि वे उन्हें बिल्कुल भी हल्के में न लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं