
Ashwin on Bazball: भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से हरा दिया. पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारत ने लगातार 4 टेस्ट मैच जीते और इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति की धज्जियां उड़ा दी. सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम लगातार अपने बैजबॉल रणनीति की खूब चर्चा कर रही थी लेकिन पहले टेस्ट मैच के बाद बैजबॉल का दम निकलता दिखा और आखिर में भारतीय टीम 4-1 से सीरीज जीतने में सफल रही. पूरे सीरीज में इंग्लैंड की कोई भी रणनीति काम नहीं कर पाई. गेंदबाजों का परफॉर्मेंस भी औसत रहा तो वहीं बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. भारत के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड के विफल होने पर भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने अपनी राय रखी है और उन पहलुओं को लेकर बात की है जो इंग्लैंड को इस सीरीज में ले डुबा.
यह भी पढ़ें: कपिल देव, गावस्कर नहीं बल्कि वसीम अकरम ने इस पूर्व दिग्गज को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'
यह भी पढ़ें: Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रचा इतिहास, रणजी फाइनल में शतक जमाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
अपने यू-ट्यूब चैनल पर अश्विन ने अपनी राय रखी और कहा, "पहला टेस्ट काफी अच्छी तरह से जीतने के बाद जेम्स एंडरसन दूसरे टेस्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए, उनको पहला टेस्ट जीतने के लिए उनका बहुत सम्मान है. उन्होंने प्रेस को बताया कि भले ही चौथी पारी में लक्ष्य 500 या 600 का हो, हम इसे 60 ओवर में पूरा कर लेंगे, भले ही यह उनकी सकारात्मक मानसिकता का उदाहरण था, लेकिन इस बयान से ऐसा लगा जैसे वे बहुत आगे बढ़ गए थे, ऐसा लगा कि बैजबॉल के सहारे वो इस लक्ष्य को हासिल भी कर लेंगे. उनका यह विश्वास नहीं बल्कि ओवर कॉन्फिडेंस था जो उनको ले डूबा."
अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर जो रूट की रणनीति की भी चर्चा की और कहा कि, "एक बेहतरीन बल्लेबाज को भी गलत तरह से खेलने के लिए मजबूर किया गया. जो रूट इसका सीधा उदाहरण हैं. पहले टेस्ट के बाद मुझे एक बात समझ में आई कि बैज़बॉल सिर्फ आक्रामक क्रिकेट नहीं है..यह defenseless (डिफेंसलेस) क्रिकेट है. वे बिल्कुल भी रक्षात्मक शॉट नहीं खेलने जा रहे हैं. यदि वे डिफेंसिव खेलेंगे तो वे आउट हो जायेंगे. मुझे आश्चर्य हुआ कि जो रूट भी उनके गेम प्लान से सहमत थे, क्योंकि यदि आप विश्व क्रिकेट की बेस्ट डिफेंसिव बैटर को देखते हैं स्पिन के खिलाफ तो वो रूट हैं. उन्होंने भी उनके दृष्टिकोण को स्वीकार कर लिया जो मेरे लिए यकीनन चौंकाने वाला था."
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अश्विन ने 26 विकेट अपने नाम किए. 2 बार 5 विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हॉल करने में भारतीय स्पिनर इस सीरीज में सफल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं