
R Ashwin की फिरकी ने एक बार फिर कमाल कर दिया. दिल्ली टेस्ट (IND vs AUS 2nd Test) मैच के तीसरे दिन अश्विन ने भारत की ओर से 3 विकेट लिए तो वहीं जडेजा ने 7 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 113 रन पर ढेर हो गई. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अश्विन का यह 705वां विकेट है. अश्विन ने भी अपने करियर में एक खास रिकॉर्ड बना दिया है.
Ashwin strikes early on!
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Travis Head is caught behind for 43 runs.
Live - https://t.co/1DAFKevk9X #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/WLWKJbVNsz
अश्विन ने रचा इतिहास
अश्विन ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन साल 2000 के बाद डेब्यू करने वाले एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने 5,000 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं और 700 प्रथम श्रेणी विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई है. इसके अलावा अश्विन भारत के पांचवें ऐसे खिलाड़ी भी बने हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन और 700 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
R Ashwin is the ONLY Indian to make his debut after 2000, make 5,000 first-class runs AND take 700 first-class wickets.
— Wisden India (@WisdenIndia) February 18, 2023
What a legend. #INDvAUS pic.twitter.com/VVJqRtFur4
भारतीय स्पिनर से पहले ऐसा कारनामा वीनू मांकड़, श्रीनिवासाराघवान वेंकटराघवन, कपिल देव और अनिल कुंबले ने किया है. वीनू मांकड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11591 रन और 782 विकेट लिए थे. तो वहीं श्रीनिवासाराघवान वेंकटराघवन ने 6617 रन और 1390 विकेट लेने का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाया है. कपिल देव ने 11356 रन और 835 विकेट चटकाए हैं. कुंबले के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5572 रन और 1136 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
Ravi Ashwin in the elite list. pic.twitter.com/809TlGzwch
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2023
भारत की पहली पारी 262 पर सिमटी
भारत की पहली पारी 262 रन पर सिमट गई. अश्विन ने 37 और अक्षर पटेल ने 74 रन की पार्टनरशिप की जिसके दम पर भारत 262 रन बना पाने में सफल रहे. अश्विन और पटेल के लिए 8वें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की जिसके दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मैच में वापसी की थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं