वसीम जाफर ने चुनी ऑल टाइम मुंबई इलेवन, तो इस वजह से अश्विन हुए हैरान, दिया ऐसा रिएक्शन

घेरलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्विटर पर खुद की पसंद की ऑल टाइम मुंबई इलेवन (All-Time Mumbai XI) का चयन किया है

वसीम जाफर ने चुनी ऑल टाइम मुंबई इलेवन, तो इस वजह से अश्विन हुए हैरान, दिया ऐसा रिएक्शन

वसीम जाफर ने चुनी ऑल टाइम मुंबई इलेवन

खास बातें

  • वसीम जाफर ने चुनी ऑल टाइम मुंबई इलेवन
  • ऑल टाइम मुंबई इलेवन में अमोल मजूमदार को नहीं दी जगह
  • अश्विन ने दिया अपना रिएक्शन

घेरलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्विटर पर खुद की पसंद की ऑल टाइम मुंबई इलेवन (All-Time Mumbai XI) का चयन किया है. जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)  को टीम का कप्तान बनाया है. बता दें कि जाफर ने अपनी इस ऑल टाइम मुंबई इलेवन टीम में उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया है जो साल 1970 के बाद से मुंबई टीम के लिए खेले. घरेलू क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले जाफर ने इस टीम में गावस्कर के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ओपनर बनाया है साथ ही दिलीप वेंगसरकर और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज भी शामिल है. जाफर के द्वारा चुनी गई ऑल टाइम मुंबई इलेवन टीम के ऐलान के बाद अश्विन (Ravi Ashwin) ने भी ट्वीट किया और उन्हें हैरानी भी जताई. अश्विन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, क्या आप वाकई में गंभीर है, आपका नाम इस लिस्ट में क्यों नहीं है. गौरतलब है कि जाफर भी मुंबई के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में अश्विन ने अपनी बात रखते हुए ट्वीट किया. वसीम जाफर के द्वारा चुनी ऑल टाइम मुंबई इलेवन टीम में वसीम जाफर ने अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को भी नहीं चुना है. बता दें कि मजूमदार का रिकॉर्ड मुंबई टीम के लिए काफी शानदार रहा था।

ऐसे में फैन्स भी ट्विटर पर अपनी रिएक्शन देते हुए ट्वीट कर रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं कि जाफर ने खुद का नाम और अमोल मजूमदार का नाम ऑल टाइम मुंबई इलेवन टीम में क्यों नहीं रखा. गौरतलब है कि इसी साल जाफर ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 42 वर्षीय जाफर ने भारत की ओर से 31 टेस्ट मैचों में 34.11 की औसत से 1944 रन बनाए तो वहीं, उन्होंने 260 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.65 की औसत से19410 रन बनाए और इस दौरान उनके खाते में 57 शतक दर्ज हुए.

वसीम जाफर के द्वारा चुनी गई ऑल टाइम मुंबई इलेवन:
सुनील गावस्कर (कप्तान), रोहित शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, चन्द्रकान्त पंडित (विकेटकीपर), रमेश पवार/सैराज बहुतुले, अजित अगरकर/अब्दुल इस्माइल, जहीर खान, अभय कुरूविला, पदमाकर शिवालकर, 12वां खिलाड़ी गुलाम पारकर


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com