विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2021

Ashes: यह खिलाड़ी एशेज के दूसरे टेस्ट में हेजलवुड की जगह लेने के लिए तैयार, Report

Aus vs Eng: दूसरे टेस्ट मैच दिसंबर 16 से खेला जाएगा और इसको लेकर फैंस के बीच बहुत ही ज्यादा उत्साह है क्योंकि यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच है

Ashes: यह खिलाड़ी एशेज के दूसरे टेस्ट में हेजलवुड की जगह लेने के लिए तैयार, Report
Ashes: कंगारू सीमर जोश हेजलवुड
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शनिवार को गेंदबाजी नहीं कर सके थे हेजलवुड
शुक्रवार को कराया था चोट का स्केन
अब स्केन ने दी मैनेजमेंट को परेशानी
ब्रिस्बेन:

कंगारू गेंदबाज जोश हेजलवुड रविवार को वापस अपने देश वापस लौट गए हैं. हैजलवुड ने पहले टेस्ट के तीसरे  सेशन में गेंदबाजी नहीं की थी और उन्होंने शुक्रवार की रात को स्कैन कराया था. रविवार को रिपोर्ट आयी कि वह  शनिवार को गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह समर्थ या  फिट नहीं थे. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार हेजलवुड को ब्रिस्बेन से सिडनी की उड़ान भरते हुए देखाया और उनके साथ बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं थे. 

यह भी पढ़ें: वेंकटेश अय्यर ने जमाया तूफानी शतक, फिर रजनीकांत स्टाइल में मनाया जश्न, देखें Video

रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा है कि हेजलवुड दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे, इस बारे में अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. शनिवार को कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि मैनेजमेंट लगातार हेजलवुड की फिटनेस पर नजर रखेगा और जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. हेजलवुड ने पहले टेस्ट में कुल मिलाकर तीन ही विकेट लिए थे, लेकिन वह जब भी गेंदबाजी करते हैं, तो सामने वाली टीम पर खासा दबाव बना देते हैं और इस मैच में उनकी कमी ऑस्ट्रेलिया को खलेगी.

यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh की Photo पर एक्ट्रेस का आया कमेंट, बोलीं- किठे शॉक लगा सरदार..'

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीता था और इस मैच में नॉथन लॉयन, पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने प्रमुख भूमिका निभायी थी. बहरहाल, हेजलवुज की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार उनकी जगह झॉय रिचर्डसन दूसरे टेस्ट में जगह लेने के लिए तैयार हैं. दूसरा टेस्ट मैच दिसंबर 16 से एडिलेड में खेला जाएगा और यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. 

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: