
Ashes 2023 ENG vs AUS: एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 3rd Test) से 2-0 से पीछे हैं. ऐसे में इंग्लैंड को हर हाल में तीसरा टेस्ट मैच जीतना है. एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन (England Playing XI) का ऐलान किया है. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है और जेम्स एंडरसन (James Anderson) को बाहर रखा है. बता दें कि पिछले दोनों टेस्ट में एंडरसन लय में नहीं दिखें हैं और अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं. यही कारण है कि तीसरे टेस्ट में एंडरसन इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. जेम्स एंडरसन की जगह इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन में मार्क वुड को शामिल किया गया है.
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीत लिया था. तो वहीं पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 2 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ले में 6 जुलाई से शुरू होगा. इंग्लैंड की टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह टेस्ट मैच जीतना होगा.
इंग्लैंड XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड
दूसरे टेस्ट मैच में मच गया था बवाल
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह से स्टंपिंग किया गया था उसने विश्व किकेट में बवाल मचा दिया था. दरअसल, बेयरस्टो को जिस तरह से स्टंप किया गया उसे खेल भावना के खिलाफ बताया गया था. हालांकि इस मुद्दे पर फैन्स और क्रिकेट दिग्गज दो गुटों में बंट गए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* "स्पिरिट ऑफ क्रिकेट', मुझे समझ नहीं आता", अश्विन ने बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मारा तंज
* सचिन, द्रविड़, गांगुली के साथ खेलने वाला वह भारतीय क्रिकेटर, जिसने डेब्यू से पहले ही पास की UPSC की परीक्षा,आज है इस पोस्ट पर कार्यरत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं