Ashes 2021, Australia vs England: ‘पिंक टेस्ट’ से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्वदिग्गज ग्लेन मैकग्रा को भी हुआ कोरोना
Ashes, Australia vs England: आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) पिंक टेस्ट के आयोजन से कुछ दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19) पाए गए हैं
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: January 02, 2022 10:55 AM IST

हाईलाइट्स
- पूर्व दिग्गज मैक्ग्रा को हुआ कोरोना
- पिंक टेस्ट मैच से पहले आई बुरी खबर
- सिडनी टेस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेना संदिग्ध
Ashes, Australia vs England: आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath)पिंक टेस्ट के आयोजन से कुछ दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19) पाए गए हैं. पिंक टेस्ट मैकग्रा की पत्नी जेन की याद में खेला जाता है जिनकी स्तन कैंसर से मौत हो गई थी. इस मैच के जरिए स्तन कैंसर से पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए कोष जुटाया जाता है. इस बार पिंक टेस्ट में आस्ट्रेलिया का प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड होगा और यह मुकाबला एशेज सीरीज का हिस्सा है. आस्ट्रेलिया का नए साल का यह पहला टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाना है. एससीजी टेस्ट का तीसरा दिन जेन मैकग्रा दिवस के रूप में जाना जाता है और यह देखना होगा कि मैकग्रा तब तक कोविड परीक्षण में नेगेटिव आकर इसका हिस्सा बन पाते हैं या नहीं. दोनों टीम के खिलाड़ियों को हालांकि जब उनकी ‘बैगी पिंक' कैप सौंपी जाएंगी तो मैकग्रा आनलाइन इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
आस्ट्रेलियाई मीडिया ने मैकग्रा फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी होली मास्टर्स के हवाले से कहा, ‘‘ग्लेन का पीसीआर परीक्षण हुआ और दुर्भाग्य से नतीजा पॉजिटिव आया. हम ग्लेन और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया और एससीजी में अपने साझेदारों के आभारी हैं. हम पिंक टेस्ट के समर्थन के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम और प्रसारणकर्ताओं के भी आभारी हैं. आस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर पहले ही 3-0 की विजयी बढ़त बना चुका है.
कैसा है जोहान्सबर्ग में भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आंकड़ों की मानें तो इसी मैच में हो सकती है सीरीज फतह
Promoted
एशेज पर भी कोरोना की मार देखने को मिली है. एशेज के दौरान ट्रेविस हेड कोरोा पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण उन्हें तीसरे टेस्ट बाहर बैठना पड़ा था. इसके अलावा कोरोना का असर इंग्लिश टीम के प्रैक्टिस सेशन पर भी पड़ा है, नेट बॉलर पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभ्यास सत्र में भी खलल पड़ा है.
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)