विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

Ashes: अजब-गजब! प्लेइंग XI से बाहर रहने के बाद भी ओली पोप ने बनाया रिकॉर्ड, केवल तीसरी बार हुआ ऐसा

Ashes 2021-22: जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो दोनों की अंगुलियों में चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन ओली पोप (Ollie Pope) इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपिंग करने उतरे थे

Ashes: अजब-गजब! प्लेइंग XI से बाहर रहने के बाद भी ओली पोप ने बनाया रिकॉर्ड,  केवल तीसरी बार हुआ ऐसा
ओली पोप ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Ashes 2021-22: जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो दोनों की अंगुलियों में चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन ओली पोप (Ollie Pope) इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपिंग करने उतरे थे. इस मिले मौके पर पोप ने 'छक्का' जड़ दिया. दरअसल ऑस्ट्रेलिया कीू दूसरी पारी में पोप ने विकेटकीपिंग करते हुए 4 कैच लपक लिए और एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हुआ ये कि ओली पोप ने बतौर सब्स्टीट्यूट एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की बराबरी कर ली. बता दें कि पाकिस्तान के यूनिस खान, भारत के ऋद्धिमान साहा ने बतौर सब्स्टीट्यूट एक टेस्ट मैच में 4 कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं. यानि पोप ने बिना प्लेइंग इलेलव में शामिल हुए टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

Ashes 2021-22: स्मिथ ने पिच पर नचाई गेंद, चकमा खाकर आउट हुआ बल्लेबाज, दिखी 'शेन वार्न' की झलक- Video

बता दें कि एशेज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड 2 विकेटकीपरों से साथ मैदान पर उतरा था लेकिन बटलर को मैच के दौरान बायें हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लगी जिसके कारण वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए. बैकअप विकेटकीपर बेयरस्टो को भी इंग्लैंड की पहली पारी में शतक के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी. जिसके बाद पोप के बतौर सब्स्टीट्यूट मैदान पर उतारा गया. 142 साल के टेस्ट इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका है कोई सब्स्टीट्यूट एक टेस्ट मैच में 4 कैच लेने में सफल रहे हैं.

बतौर सब्स्टीट्यूट टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
यूनिस खान- 4 कैच, पाकिस्तान vs बांग्लादेश, 2001
ऋद्दिमान साहा- 4 कैच, भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, 2021
ओली पोप- 4 कैच, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 2022
एच स्ट्रडविक- 3 कैच, इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 1904

IPL 2022: कोविड के कारण बीसीसीआई अब आईपीएल को लेकर कर रहा इस विकल्प पर विचार

भारत के केएस भरत ने बतौर सब्स्टीट्यूट एक टेस्ट में 3 कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया है. भरत ने यह कारनामा 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाया था. भारत के सहवाग भी बतौर सब्स्टीट्यूट एक टेस्ट में 3 कैच लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. (इनपुट भाषा के साथ)

अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com