Ashes: जेम्स एंडरसन का यागदार कारनामा, ऐसा कर विश्व रिकॉर्ड के इस महान लिस्ट में बनाई जगह
Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन (James Anderson) जैसे ही सिडनी के मैदान पर उतरे वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: January 05, 2022 01:55 PM IST

हाईलाइट्स
- जेम्स एंडरसन का ऐतिहासिक कारनामा
- सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
- तोड़ दिया रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, सिर्फ सचिन आगे
Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन (James Anderson)जैसे ही सिडनी के मैदान पर उतरे वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिय़ा. पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 168 मैच खेले थे. वहीं. अब एंडरसन के नाम के आगे 169 टेस्ट मैच हो गया है. इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं. सिडनी में एंडरसन अपने करियर का 169वां टेस्ट खेल रहे हैं.
इंग्लैंड खिलाड़ी ने दिया गंजे फैन के सिर पर ऑटोग्राफ, Video हो रहा है वायरल
टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर 200 मैच
जेम्स एंडरसन 169 मैच
रिकी पोंटिंग 168 मैच
स्टीव वॉ 168 मैच
जैक कैलिस 166 मैच
बता दें कि सिडनी टेस्ट से पहले तक एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 168 मैचों के दौरान 639 विकेट ले चुके हैं. टेस्ट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी एंडरसन के नाम है. इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने जिन्होंने टेस्ट में 527 विकेट अबतक चटका चुके हैं.
बांग्लादेश की न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत से बदला WTC प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, देखें टॉप 5 टीमें
चौथे टेस्ट की बात करें तो बारिश से बाधित मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर ने 30 रन, मार्कस हैरिस ने 38 रन और लाबुशाने 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बात करे एशेज सीरीज की तो इंग्लैंड को अपने तीनों टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है.
Promoted
तीनों टेस्ट हारकर इंग्लैंड की टीम पहले ही एशेज सीरीज गंवा चूकी हैं. सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी और आखिरी टेस्ट मैच 14 जनवरी को होबार्ट में खेला जाएगा.
जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?.