स्टीव स्मिथ को बाउंसर से रिटायर्ड हर्ट करने पर बोले जोफ्रा आर्चर- जब उन्हें गेंद लगी तो...

स्टीव स्मिथ को बाउंसर से रिटायर्ड हर्ट करने पर बोले जोफ्रा आर्चर- जब उन्हें गेंद लगी तो...

एशेज सीरीज के दूसरे मैच से टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण किया है जोफ्रा आर्चर ने

खास बातें

  • मैच के चौथे दिन आर्चर की बाउंसर से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे स्मिथ
  • गर्दन पर गेंद लगते ही जहां के तहां लेट गए थे स्टीव स्मिथ
  • बाउंसर के बाद सोशल मीडिया पर आर्चर की हुई थी कड़ी आलोचना
लंदन:

इंग्लैंड (England Cricket team) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने साफ कर दिया है कि शनिवार को लॉर्ड्स में एशेज (Ashes 2019) के दूसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मारने का उनका कोई इरादा नहीं था. 24 वर्षीय आर्चर ने कहा कि स्मिथ के उस डराने वाले बाउंसर की चपेट में आने के बाद उनका दिल टूट गया था. दूसरे टेस्ट के चौथे दिन से आर्चर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket team) बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शॉर्ट गेंद से बार-बार काफी फेरबदल करते हुए खेल रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. इसके बाद गेंदबाजी के लिए आए आर्चर ने 92.4 मील प्रति घंटे (148.7 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंदबाजी की और उनकी एक गेंद स्मिथ की गर्दन पर जा लगी. गेंद लगते ही स्मिथ जहां के तहां लेट गए. साथी खिलाड़ियों ने उन्हें घेरे में ले लिया. बाद में फिजियो के चेकअप के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. 

Ashes 2019: बेन स्टोक्स का नाबाद शतक, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच ड्रॉ

लेकिन इसके 46 मिनट बाद ही अगले विकेट गिरने पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दोबारा मैदान पर लौट आए. हालांकि मैदान पर एक बल्लेबाज को इस तरह गेंद से मारने पर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी. पूर्व क्रिकेटरों, विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने उनके लिए काफी कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया था. लेकिन मैच के बाद बीबीसी रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में आर्चर ने जोर देकर कहा कि उन्होंने यह जानबूझ कर नहीं किया. आर्चर ने कहा, 'यह किसी योजना के तहत नहीं किया गया है.' 

पूर्व कप्तान MS धोनी के संन्यास पर बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कह दी यह बड़ी बात


उन्होंने कहा, 'आप अपना पहला विकेट लेने की कोशिश करते हैं. आप गेंद फेंकते हैं और वह बल्लेबाज को लग जाती है. गेंद के लगते ही हर कोई अपनी जगह रुक गया और सभी के दिल धक से रह गए. मेरा भी.'  आर्चर ने कहा, 'उठने के बाद वह इधर-उधर हुआ तो मैंने राहत की सांस ली. कोई भी किसी को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए नहीं देखना चाहता. यह मेरे लिए एक चुनौती थी. मैं इसे इस तरह नहीं देखना चाहूंगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)