विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2023

विश्व कप के लिए बीसीसीआई के 20 शॉर्टलिस्टेड नामों की खबर आई, तो पंडितों और फैंस ने देने शुरू किए पसंदीदा अपने नाम

रविवार को मुंबई में बीसीसीआई की टी20 विश्व कप समीक्षा बैठक हुई, तो कई खबर सामने आईं. इसी के तहत एक खबर विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों शॉर्टलिस्टेड होना रहा.

विश्व कप के लिए बीसीसीआई के 20 शॉर्टलिस्टेड नामों की खबर आई, तो पंडितों और फैंस ने देने शुरू किए पसंदीदा अपने नाम
टीम इंडिया की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

साल 2023 के पहले दिन बीसीसीआई की मुंबई में आयोजित कई मुद्दों की समीक्षा की गई और कई सिफारिशें भी टीम के लिए की गईं. बैठक की एक बड़ी अहम बात रही इस खबर का आना कि इस साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए बोर्ड ने बीस नाम शॉर्टलिस्टेड कर लिए हैं. और बीसीसीआई मेगा इवेंट के शुरू होने तक इन्हीं बीस नामों को रोटेट करेगा. हालांकि, बोर्ड ने इन बीस नामों का ऐलान नहीं किया, लेकिन खबर के बाहर आने के बाद क्रिकेट पंडितों और फैंस ने जरूर अपना-अपना अनुमान लगाते हुए पसंदीदा बीस नामों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया. आप भी देखिए पंडितों और सोशल मीडिया फैंस कैसे उन बीस खिलाड़ियों के नाम दे रहे हैं, जिनका ऐलान बीसीसीआई को करना अभी बाकी है. आप खुद देखिए.

SPECIAL STORIES

पंत के चोटिल होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये दो विकेटकीपर हैं रेस में, पूर्व सेलेक्टर ने बताई पसंद

इस वजह से हैं ऑस्ट्रेलिया कोच बहुत आश्वस्त, बोले कि भारत दौरे में टीम को प्रैक्टिस मैच की जरूरत नहीं

देखिए हर्षा भोगले ने भी अपने फेवरेट बीस खिलाड़ियों के नाम सामने रख दिए हैं

लो जी फैंस हाजिर हैं

इन भाई साहब के 20 देखिए

वैसे फैंस बीसीसीआई के आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहे हैं

इस फैसले की तारीफ भी हो रही है 

ये भी पढ़ें : 

Rishabh Pant को प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट कर लाया जा सकता है दिल्ली : रिपोर्टस

ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अभिनेता अनिल कपूर व अनुपम खेर, लोगों से की ये खास अपील

दोस्त धवन ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया, तो विराट, सचिन सहित कई दिग्गजों ने की ऋषभ के तेज स्वास्थ्य लाभ की कामना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com