इंग्लैंड के आउटडोर अभ्यास कैंप में शामिल होंगे 55 खिलाड़ी, एक खिलाड़ी है अर्जुन तेंदुलकर का दोस्त

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 55 खिलाड़ियों को आउटडोर अभ्यास शुरू करने का निर्देश दिया है. पिछले सप्ताह इंग्लैंड के 18 तेज गेंदबाज व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर चुके है और ईसीबी ने टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए इस सूची में 37 और खिलाड़ियों के नाम को शामिल किया

इंग्लैंड के आउटडोर अभ्यास कैंप में शामिल होंगे 55 खिलाड़ी, एक खिलाड़ी है अर्जुन तेंदुलकर का दोस्त

अर्जुन तेंदुलकर को अपना दोस्त मानता है इंग्लैंड का यह सिख खिलाड़ी

खास बातें

  • इंग्लैंड के आउटडोर अभ्यास कैंप में एक सिख खिलाड़ी को भी किया गया शामिल
  • ऑफ स्पिनर अमर विर्दी सरे के लिए काउंटी क्रिकेटर खेल चुके हैं
  • अर्जुन तेंदुलकर को अपना छोटा भाई मानते हैं अमर विर्दी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 55 खिलाड़ियों को आउटडोर अभ्यास शुरू करने का निर्देश दिया है. केविड-19 महामारी (Coronavirus) के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प है, लेकिन ईसीबी दर्शकों के बिना क्रिकेट शुरू करने का खाका तैयार कर रहा है. पिछले सप्ताह इंग्लैंड के 18 तेज गेंदबाज व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर चुके है और ईसीबी ने टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए इस सूची में 37 और खिलाड़ियों के नाम को शामिल किया. इस सूची में जेम्स एंडरसन और जोफ्रा ऑर्चर की तेज गेंदबाजों की जोड़ी का नाम है, लेकिन एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट और जो क्लार्क को इसमें जगह नहीं मिली है. ईसीबी ने पुष्टि की कि खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने को कहा गया है. ब्रिटेन सरकार की मंजूरी मिलने के बाद पुरुष टीम को दर्शकों के बिना खेलने की उम्मीद है.

बता दें कि इंग्लैंड के उन 55 खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी एक सिख क्रिकेटर अमर विर्दी (Amar Virdi) का भी नाम शामिल है. आपको बता दें कि अमर वर्दी इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट सरे के लिए खेलते हैं. अमर विर्दी (Amar Virdi) एक ऑफ स्पिनर हैं.  अबतक सरे के लिए उन्होंने 23 मैचों में 69 विकेट चटका चुके हैं. विर्दी के बारे में खास बात ये है कि उनका तालुक भारत से हैं और वो अपनी प्रैक्टिस के लिए भारत भी आते हैं.

विर्दी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के दोस्त भी हैं. विर्दी को इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. यह सीख क्रिकेटर 13 साल की उम्र से ही सीनियर क्रिकेट खेल रहा है. अमर विर्दी (Amar Virdi) ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन के के साथ तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उन्होंने सचिन के साहबजादे को अपना छोटा भाई कैप्शन में लिखा है. विर्दी भारत आकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadev) से भी मिल चुके हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि अमर विर्दी के पिता केन्या से इंगलैंड में आकर बसे थे तो वहीं, उनकी मां भारतीय मूल की यूगांडा वासी हैं. विर्दी पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ( Saqlain Mushtaq) को अपना आदर्श मानते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.